आपकी हथेली में मच्छली का चिन्ह है तो आप बहुत भग्यवान है जाने अपने हस्तरेखा से ..

आपकी हथेली में मच्छली का चिन्ह है तो आप बहुत भग्यवान है जाने अपने हस्तरेखा से ..

जिनके हाथ में भाग्य रेखा और शुक्र पर्वत के पास मच्छली का चिन्ह बने, वो लोग अपने जीवन का शुरू का आधा भाग भले ही सँघर्ष में निकाल लेते हैं, लेकिन आधी आयु के बाद उनके जीवन में सुख समृद्धि बढ़ती है।

ऐसे लोग दूसरों पर डिपैण्ड नहीं रहते।
भले ही चपरासी का काम कर लेंगे लेकिन इज्जत से रहेंगे।

और काम इतना अच्छा करेंगे कि चपरासियों में भी लीडर बनेंगे। बात है गुण की।

अगर ऐसा व्यक्ति डॉक्टर होगा तो डॉक्टर्स का भी लीडर बन जायेगा।

मच्छली का सबसे बड़ा गुण है आपकी सम्मान देना और इज्जत से जीने के लायक बनाना।

Comments

Popular posts from this blog

A BAMBOO

shivling

Chakravyuha