कुंडली
💥 जो सदस्य कभी भी कुंडली पोस्ट करके प्रश्न पूछना चाहते हैं इस पोस्ट को अपने प्रोफाइल में सेव करके रखें ताकि जब उपाय बताया जाए तो आपको ढूंढना ना पड़े। कुछ समय बाद यह मत पूछना किस ग्रह का क्या मंत्र है ? प्रबल कैसे करें ? दान उपाय क्या करना है ? ♦️ज्योतिष में सिर्फ दो ही उपाय होते हैं । जो ग्रह आपको फलादेश के हिसाब से लाभ दे रहे हैं यदि वह कमजोर है तो उन्हें प्रबल करें । जो ग्रह आपको फलादेश के हिसाब से परेशान कर रहे हैं उनका दान एवं उपाय उन ग्रहों से संबंधित जीव-जंतुओं के लिए करें । 👉 प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में विधि विधान से साधना अवश्य करना चाहिए । कुछ महत्वपूर्ण मंत्र है जिनका जाप प्रत्येक व्यक्ति को बचपन से करना चाहिए । जिसके माध्यम से आप कई सारे कष्टों से छुटकारा पा सकते हैं । 👉 किसी भी ग्रह का मंत्र जाप तभी लाभ देगा जब आप विधि विधान से साधना करेंगे और उसके बाद ज्यादा से ज्यादा संख्या में मंत्र जाप करें । एक दो माला मंत्र जाप करने से कुछ होने वाला नहीं है । परंतु आप एक दो माला से प्रारंभ करें और और धीरे-धीरे बढ़ाएं एवं अनुष्ठान...