Posts

Showing posts from July, 2024

कलावा (रक्षासूत्र/मौली )

कलावा (रक्षासूत्र/मौली ) *:""""================"""""* *🔹कलावा किस हाथ में बांधना चाहिए?* *🔹कलावा कितनी बार लपेटना चाहिए?* *🔹कलावा किस दिन खोलना चाहिए ?* *🔹कलावा बांधने के फायदे तथा महत्व* *🔹पुराना कलावा कहा रखे ?* *🔹ज्योतिष विज्ञान तथा कलावा* *🔹कलावा तथा आयुर्वेद 🧵* *(कृपया अंत तक पढ़े)* *रक्षा सूत्र (कलावा)* *कलावा को रक्षा सूत्र भी कहा जाता है, सनातन धर्म में कलावा अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इसलिए धर्म में प्रत्येक धार्मिक कर्म यानी पूजा-पाठ, उद्घाटन, यज्ञ, हवन, संस्कार आदि के पूर्व पुरोहितों द्वारा यजमान के दाएं हाथ में मौली बांधी जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन में आने वाले संकट और परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए कलावा या रक्षा सूत्र बांधा जाता है, कलावा बांधने से व्यक्ति पर त्रिदेवों और तीन महादेवियों की कृपा होती है, तीन देवियों मां लक्ष्मी, मां सरस्वती तथा महाकाली से धन सम्पति, विद्या-बुद्धि और शक्ति मिलती है।* *🔹 कलावा किस हाथ में बांधना चाहिए?* *कलावा किस हाथ में बांधे इस बारे में भी नियम है, जो कि पुरुषों और