Sasuji

"#बहू_की_अर्ज़ी"

सेवा में,
आदरणीय सासू माँ (head of the house)
ससुराल विभाग।
विषय: गर्मियों की छुट्टियों में मायके जाने के लिए अनुमति हेतु प्रार्थना पत्र।
सासू माँ महोदया,
निवेदन इस प्रकार से है कि आपके पोते/ पोतियों के स्कूल में गर्मियों की छुट्टी आरम्भ हो चुकी हैं, और इन्ही छुट्टियों में जिस तरह बच्चे स्कूल के बंधन से मुक्त रहते हैं, और इन छुट्टियों को कोई सैर सपाटे में, कोई नानी के घर जाकर एन्जॉय करते हैं ठीक उसी तरह आपके पोते/ पोती भी इन छुट्टियों का लुत्फ उठाना चाहते हैं।
उपरोक्त संदर्भ में आगे आपसे यह भी अनुरोध है कि बच्चे के साथ साथ अपनी बहु को भी इन छुट्टियों का लुत्फ लेने दीजिये, आपको अवगत है ना की किस तरह वह पूरे साल भर अपनी फिक्र छोड़ घर सम्भालना, बच्चे को पढ़ाना, मेहमानों की आवभगत करना, त्योहारों को धूम धाम से मनाने में जुटी हुई रहती है।
अतः आपसे अनुरोध है कि अपनी लाडली बेटी, और लाडली बेटी के बच्चों को मायके में जरूर बुलाएं, मगर किसी की लाडली बेटी और बेटी के बच्चों को भी किसी भी प्रकार से बाध्य ना करें, की वो अपने नाना नानी मौसी मामा के पास अपनी मम्मी के साथ गर्मियों की छुट्टियों में भी ना जा सके। जिस प्रकार से आपको इंतज़ार है अपनी लाडली का, उसी प्रकार आपकी बहू भी किसी की लाडली है, उसका भी उसके मायके वाले इंतज़ार करते हैं।
प्रार्थना पत्र अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया गया है, कृपया इंसानियत के स्तर से विचार करने की कृपा करें।

(आपकी आज्ञाकारी बहू)

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story