आलू कतली मसाला
आलू कतली मसाला,यह सुनने में जितनी मजेदार लग रही है खाने में भी उतनी ही मजेदार है।
😊😊आलू कतली मसाला 😊😊
🌺सामग्री
उबले आलू - 5-6
राई - 1चम्मच
मेथी दाना - 1/4चम्मच
कलौंजी - 1/2 चम्मच
तेज पत्ता - 2
जीरा - 1चम्मच
हींग - 1/4चम्मच
सूखी लाल मिर्च - 2-3
दालचीनी - 1छोटा टुकड़ा
करी पत्ता - 7-8
प्याज - 1 बारीक कटा हुआ
हरी मिर्च - 1बारीककटी हुई
अदरक का पेस्ट - 1 छोटा चम्मच
हल्दी - 1/4 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच
जीरा पाउडर - 1 चम्मच
धनिया पाउडर 1 चम्मच
🌺विधि
👉 सबसे पहले आलू को मोटे स्लाइस में काटेंगे।
ज्यादा पतला नहीं काटे।
👉 अब एक पैन में तेल गरम करके जीरा,
राई,कलौंजी, सौफ़,हींग,मेथी डाल कर मिक्स
करेंगें।
👉 अब हरी मिर्च,प्याज,अदरक,डाल कर पकायेंगे।
👉 अब लाल मिर्च,हल्दी,नमक,धनिया,जीरा पाउडर
डाल कर पकायेंगे।
👉 3-4 बडे चम्मच पानी डाल कर हिलायेगे।
👉 अब उबले आलू के स्लाइस डाल कर मिक्स करेंगें।
👉 अब धनिया पत्ती डाल कर गरम गरम सर्व करेंगे।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺
Comments
Post a Comment