Halwa

आया मौसम हलवे का.....उस मौसम में हलवा जरूर खाना शुरू कर दीजिए क्योंकि हलवा खाने से बहुत-सी बीमारियां आपसे दूर भागेगी. आप अपने पसंद अनुसार कोई भी हलवा खा सकते हैं.

आइए, जानते हैं किन बीमारियों को दूर भगाता है हलवा.

माइग्रेन
माइग्रेन में अगर आप मीठे हलवे का सेवन करते हैं, तो आपको काफी हद तक सिरदर्द से राहत मिलती है. हलवा ताजा बना होना चाहिए.

तनाव
अगर आप किसी परेशानी से जूझने की वजह से तनाव का सामना कर रहे हैं, तो गर्मागर्म हलवा खाएं, इससे आपको राहत मिलेगी.

पाचन
सुबह उठकर अगर आपको पेट में भारीपन का एहसास होता है, या पेट साफ नहीं होता तो आप हलवा खा सकते हैं. जिससे आपकी पाचन क्रिया ठीक रहेगी.

कफ
अगर आपको कफ की समस्या है तो आप देशी घी का गर्मा गर्म हलवा खा सकते हैं. इससे आपको राहत मिलेगी.

जुकाम
जुकाम के वक्त गर्मागर्म हलवा खाने से जुकाम ठीक होता है.

जोड़ों के दर्द व कमर दर्द में
वायुजनित दर्द जैसे जोड़ों के दर्द, कमर दर्द व गठिया के दर्द में गुड़ के हलवे के साथ चोपचीनी पावडर मिलाकर खाने से बहुत राहत मिलती है.

इसीलिए आप अपने मनपसंद सामग्री के साथ हलवा बनाकर खाइये और शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाईये...

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

Importance of Rahu in astrology