Pin Ice-cream
💞 पाइनापल आइस क्रीम 💞
सामग्री
फुल क्रीम दूध 500 ग्राम
जी ऍम अस पाउडर 1और
1/2 टेबल स्पून सी एम् सी पाउडर
1 टेबल स्पूनकौर्नफ्लोर पाउडर
1 1/2 टेबल स्पून मिल्क पाउडर
2 टेबल स्पूनमलाई
100 ग्रामचीनी
6 से 7 टेबल स्पूनपाइनेपल क्रश
पाइनापल एसेंस 7 से 8 बून्द
खाने वाला पीला रंग कुछ बुंदे
विधि
दूध को गर्म करने रखे थोड़ा दूध एक कटोरी में ले, और उस में सारे ड्राई पाउडर घोल ले lकोई गांठ न रहे इस बात का ध्यान रखे ,गर्म रखे दूध में चीनी ऐड करे उबाल आने दे कटोरी में घोले पाउडर गर्म दूध में ऐड करे खाने वाला पीला रंग कुछ बुंदे मिलायें और लगातार हिलाते रहे जब तक य गाढ़ा ना हो जाए गाढ़ा हो जाने पर गैस बंद कर दे और इसे ठंडा होने दे,ठंडा होने पर फ्रीजर में जमने के लिए रख दे कम से कम 7 से 8 घण्टे के लिएयह आपका आइसक्रीम बेस तैयार है जम जाने पर इसे बाहर निकाल ले,और बीटर से बीट करे एक बार बीट करने के बाद इसमें मलाई ऐड करे और वापिस बीट करे तब तक बीट करे जब तक य फूल ना जाये अब इसमें पाइनेपल क्रश और एसेंस ऐड करे और एक बार और बीट करेअब पाइनेपल के टुकड़े ऐड कर देऔर फ्रीजर में 6 से 7 घण्टे के लिए एयर टाइट डब्बे में डालकर जमने के लिए रख दे lआपकी मार्केट जैसी आइस क्रीम तैयार है l
Comments
Post a Comment