Story

🌻🌻 *एक दिन नयी सोच*    🌻🌻

एक नदी के किनारे दो पेड़ थे
उस रास्ते एक छोटी सी चिड़िया गुजरी और
पहले पेड़ से पूछा बारिश होने वाला है क्या मैं और मेरे बच्चे तुम्हारे टहनी में घोसला बनाकर रह सकते हैं
लेकिन वो पेड़ ने मना कर दिया
चिड़िया फिर दूसरे पेड़ के पास गई और वही सवाल पूछा दूसरा पेड़ मान गया
चिड़िया अपने बच्चों के साथ खुशीखुशी दूसरे पेड़ में घोसला बना कर रहने लगी
एक दिन इतनी अधिक बारिश हुई कि इसी दौरान पहला पेड़ जड़ से उखड़ कर पानी मे बह गया
जब चिड़िया ने उस पेड़ को बहते हुए देखा तो कहा
जब तुमसे मैं और मेरे बच्चे शरण के लिये आई तब तुमने मना कर दिया था *अब देखो तुम्हारे उसी* *रूखी बर्ताव की सजा* *तुम्हे मिल रही है*
जिसका उत्तर पेड़ ने मुस्कुराते हुए दिया *मैं जानता था मेरी जड़ें कमजोर है* और इस बारिश में टिक नहीं पाऊंगा मैं तुम्हारी और बच्चे की  जान खतरे में नहीं डालना चाहता था मना करने के लिए मुझे क्षमा कर दो और ये कहतेकहते पेड़ बह गया
*किसी के इंकार को हमेशा उनकी कठोरता न समझे*
क्या पता उसके उसी इंकार से आप का भला हो
कौन किस परिस्थिति में है शायद हम नहीं समझ पाए
*इसलिए किसी के चरित्र और शैली को उनके वर्तमान ब्यवहार से ना तौले*
प्रभु भी यही कहते है कि एक मनुष्य दसरे के सोंच और विचार के नही हो सकता  *स्वयं प्रभु ही है जो मनुष्य को अपने हृदय से जांचता है ना कि उनके* *रूप से*
तो दूसरे के बारे मे ऊंचनीच न सोच कर आइये हम सब को प्रेम से देखने का प्रयास करें.

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story