ग्रह फल

वृष लग्न के साथ शनि अष्टम भाव में स्थित हो तो जातक अनेक बार विदेश जाता है। वृष लग्न में भाग्य स्थान या तृतीय स्थान में मंगल राहु के साथ स्थित हो तो जातक सैनिक के रूप में विदेश यात्राएं करता है। वृष लग्न में राहु लग्न, दशम या द्वादश में हो तो भी विदेश यात्रा का योग बनता है।

अगर आप के आँख के ऊपर भौहो पर कट का निशान है कारण कुछ भी हो सकता है। सीढ़ी से गिरना ,गिलास ,चाकू ,थाली इसने लग जाना ,झूले से गिर जाना ,साइकिल से गिरना ,इत्यादि और यह 12 वर्ष की आयु के अंदर हुआ है। तो आपको जीवन में कभी न कभी प्रेत बाधा का शिकार होना पड़ेगा।

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story