घरेलू नुस्खे

घरेलू नुस्खें एवं उपाय
🔸🔸🔹🔹🔸🔸
1. चूहों से मुक्ति चूहों को पिपरमिंट की गंध
बिल्कुल पसंद नहीं होती. अगर घर में चूहे उत्पात मचा रहे हैं तो रूई के कुछ फाहों को पिपरमिंट में डाल कर उनके होने की संभावित जगह के पास रख दें. इसकी गंध से उनका दम घुटेगा और वे मर जाएंगे.

2. कॉकरोच से राहत काली-मिर्च, प्याज और
लहसुन को पीसकर मिला लें और इस पेस्ट में
पानी डालकर एक सॉल्यूशन तैयार कर लें. इस
सॉल्यूशन को उन जगहों पर छिड़कें, जहां
कॉकरोच बहुत ज्यादा हैं. इसकी तेज गंध से वे
आपका घर छोड़कर भाग जाएंगे.

3. मक्खी से मुक्ति मक्खियों को दूर रखने के
लिए कोशिश करें कि घर साफ और दरवाजे बंद रहें. बावजूद इसके मक्खियां घर में आ जाएं तो कॉटन बॉल को किसी तेज गंध वाले तेल में डुबोकर दरवाजे के पास रख दें. तेल की गंध से मक्खियां दूर रहती हैं और इस उपाय को आजमाएंगे तो वे आपके घर से तुरंत भाग जाएंगी.

4. खटमल मारो प्याज का रस खटमल को मारने की प्राकृतिक औषधि है. इसकी गंध से उनकी सांस बंद हो जाती है और ये तुरंत मर जाते हैं.

5. छिपकली भगाओ अंडे के खाली छिलकों
को कुछ ऊंचाई पर रख दें. अंडे की गंध से
छिपकली दूर भागती हैं. इनको घर से भगाने का यह एक कारगर उपाय है.

6. अगर आपको कहीं पर भी थूकने की आदत हैbतो यह निश्चित है कि आपको यश, सम्मान
अगर मुश्किल से मिल भी जाता है तो कभी
टिकेगा ही नहीं . wash basin में ही यह काम
कर आया करें ! यश,मान-सम्मान में अभिवृध्दि
होगी।

7. जिन लोगों को अपनी जूठी थाली या
बर्तन वहीं उसी जगह पर छोड़ने की आदत होती है उनको सफलता कभी भी स्थायी रूप से नहीं मिलती.! बहुत मेहनत करनी पड़ती है और ऐसे लोग अच्छा नाम नहीं कमा पाते.! अगर आप अपने जूठे बर्तनों को उठाकर उनकी सही जगह पर रख आते हैं तो चन्द्रमा और शनि का आप सम्मान करते हैं ! इससे मानसिक शांति बढ़ कर अड़चनें दूर होती हैं।

8. जब भी हमारे घर पर कोई भी बाहर से आये, चाहे मेहमान हो या कोई काम करने वाला, उसे स्वच्छ पानी ज़रुर पिलाएं !
ऐसा करने से हम राहु का सम्मान करते हैं.! जो
लोग बाहर से आने वाले लोगों को हमेशा स्वच्छ
पानी पिलाते हैं उनके घर में कभी भी राहु का
दुष्प्रभाव नहीं पड़ता.! अचानक आ पड़ने वाले
कष्ट-संकट नहीं आते।

9. घर के पौधे आपके अपने परिवार के सदस्यों जैसे ही होते हैं, उन्हें भी प्यार और थोड़ी देखभाल की जरुरत होती है.!
जिस घर में सुबह-शाम पौधों को पानी दिया
जाता है तो हम बुध, सूर्य और चन्द्रमा का
सम्मान करते हुए परेशानियों का डटकर सामना
कर पाने का सामर्थ्य आ पाता है ! परेशानियां
दूर होकर सुकून आता है। जो लोग नियमित रूप से पौधों को पानी देते हैं, उन लोगों को
depression, anxiety जैसी परेशानियाँ नहीं
पकड़ पातीं.!

10. जो लोग बाहर से आकर अपने चप्पल, जूते, मोज़े इधर-उधर फैंक देते हैं, उन्हें उनके शत्रु बड़ा परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए अपने चप्पल-जूते करीने से लगाकर रखें, आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी।

11. उन लोगों का राहु और शनि खराब होगा,
जो लोग जब भी अपना बिस्तर छोड़ेंगे तो
उनका बिस्तर हमेशा फैला हुआ होगा, सिलवटें
ज्यादा होंगी, चादर कहीं, तकिया कहीं,
कम्बल कहीं ?

12. उसपर ऐसे लोग अपने पुराने पहने हुए कपडे़ तकnफैला कर रखते हैं ! ऐसे लोगों की पूरी दिनचर्या कभी भी व्यवस्थित नहीं रहती, जिसकी वजह से वे खुद भी परेशान रहते हैं और दूसरों को भी परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए उठते ही स्वयं अपना बिस्तर समेट दें.! जीवन आश्चर्यजनक रूप से सुंदर होता चला जायेगा।

13. पैरों की सफाई पर हम लोगों को हर वक्त
ख़ास ध्यान देना चाहिए, जो कि हम में से बहुत
सारे लोग भूल जाते हैं ! नहाते समय अपने पैरों
को अच्छी तरह से धोयें, कभी भी बाहर से आयें तो पांच मिनट रुक कर मुँह और पैर धोयें. आप खुद यह पाएंगे कि आपका चिड़चिड़ापन कम होगा, दिमाग की शक्ति बढे़गी और क्रोध धीरे-धीरे कम होने लगेगा.! आनंद बढ़ेगा।

14. रोज़ खाली हाथ घर लौटने पर धीरे-धीरे
उस घर से लक्ष्मी चली जाती है और उस घर के
सदस्यों में नकारात्मक या निराशा के भाव
आने लगते हैं.!
इसके विपरीत घर लौटते समय कुछ न कुछ वस्तु लेकर आएं तो उससे घर में बरकत बनी रहती है.! उस घर में लक्ष्मी का वास होता जाता है.! हर रोज घर में कुछ न कुछ लेकर आना वृद्धि का सूचक माना गया है.! ऐसे घर में सुख, समृद्धि और धन हमेशा बढ़ता जाता है और घर में रहने वाले सदस्यों की भी तरक्की होती है.!

15. जूठन बिल्कुल न छोड़ें । ठान लें । एकदम तय कर लें। पैसों की कभी कमी नहीं होगी।
अन्यथा नौ के नौ ग्रहों  के खराब होने का
खतरा सदैव मंडराता रहेगा। कभी कुछ कभी कुछ करने के काम पड़े रह जायेंगे और समय व पैसा कहां जायेगा पता ही नहीं चलेगा।

अच्छी बातें बाँटने से फल दुगना होता हैं  
🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story