कहानी

🌹🌿🥀🌻🥀🌿🌹


*एक कुम्हार को मिट्टी खोदते हुए अचानक एक हीरा मिल गया, उसने उसे अपने गधे के गले में बांध दिया*

*एक दिन एक बनिए की नजर गधे के गले में बंधे उस हीरे पर पड़ गई, उसने कुम्हार से उसका मूल्य पूछा*

*कुम्हार ने कहा- सवा सेर गुड़*
 
*बनिए ने कुम्हार को सवा सेर गुड़ देकर वह हीरा खरीद लिया*

*बनिए ने भी उस हीरे को एक चमकीला पत्थर समझा था, लेकिन अपनी तराजू की शोभा बढ़ाने के लिए उसकी डंडी से बांध दिया*

*एक दिन एक जौहरी की नजर बनिए के उस तराजू पर पड़ गई, उसने बनिए से उसका दाम पूछा*
*बनिए ने कहा- पांच रुपए*

*जौहरी कंजूस व लालची था, हीरे का मूल्य केवल पांच रुपए सुन कर समझ गया कि बनिया इस कीमती हीरे को एक साधारण पत्थर का टुकड़ा समझ रहा है*
*वह उससे भाव-ताव करने लगा-पांच नहीं,चार रुपए ले लो*

*बनिये ने मना कर दिया क्योंकि उसने चार रुपए का सवा सेर गुड़ देकर खरीदा था*

*जौहरी ने सोचा कि इतनी जल्दी भी क्या है ? कल आकर फिर कहूंगा, यदि नहीं मानेगा तो पांच रुपए देकर खरीद लूंगा*

*संयोग से दो घंटे बाद एक दूसरा जौहरी कुछ जरूरी सामान खरीदने उसी बनिए की दुकान पर आया*

*तराजू पर बंधे हीरे को देखकर वह चौंक गया, उसने सामान खरीदने के बजाए उस चमकीले पत्थर का दाम पूछ लिया*

*बनिए के मुख से पांच रुपए सुनते ही उसने झट जेब से निकालकर उसे पांच रुपये थमाए और हीरा लेकर खुशी-खुशी चल पड़ा*

*दूसरे दिन वह पहले वाला जौहरी बनिए के पास आया, पांच रुपए थमाते हुए बोला- लाओ भाई दो वह पत्थर*

*बनिया बोला- वह तो कल ही एक दूसरा आदमी पांच रुपए में ले गया*

*यह सुनकर जौहरी ठगा सा महसूस करने लगा*

*अपना गम कम करने के लिए बनिए से बोला- "अरे मूर्ख..! वह साधारण पत्थर नहीं, एक लाख रुपए कीमत का हीरा था"*

*बनिया बोला, "मुझसे बड़े मूर्ख तो तुम हो, मेरी दृष्टि में तो वह साधारण पत्थर का टुकड़ा था, जिसकी कीमत मैंने चार रुपए मूल्य के सवा सेर गुड़ देकर चुकाई थी, पर तुम जानते हुए भी एक लाख की कीमत का वह पत्थर, पांच रुपए में भी नहीं खरीद सके"*

*दोस्तों, जिन्हे दुर्लभ  मानव तन के बारे में कुछ नहीं पता ,शायद ईश्वर उन्हे क्षमा कर दे, परन्तु जो जौहरी है* *अर्थात जो यह जानते है कि वो  दुनियां में क्यों आये है, यह मानव तन क्यों मिला है,* *शायद वही सबसे ज्यादा सिर धुनेगें ।इसलिए समय रहते चेते।*

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story