स्टोरी

पिता-बेटी

पापा मैंने आपके लिए हलवा बनाया है 11 साल की बेटी अपने पिता से बोली जो कि अभी office से घर आये ही थे!

पिता वाह क्या बात है ला कर खिलाओ फिर पापा को

बेटी दौड़ती रसोई में गई और बड़ा कटोरा भरकर हलवा लेकर आई..
पिता ने खाना शुरू किया और बेटी को देखा..
पिता की आँखों मे आँसू थे...

-क्या हुआ पापा हलवा अच्छा नही लगा
पिता- नही मेरी बेटी बहुत अच्छा बना है
और देखते देखते पूरा कटोरा खाली कर दिया इतने में माँ बाथरूम से नहाकर बाहर आई
और बोली- ला मुझे भी खिला तेरा हलवा

पिता ने बेटी को 50 रु इनाम में दिए बेटी खुशी से मम्मी के लिए रसोई से हलवा लेकर आई मगर ये क्या जैसे ही उसने हलवा की पहली चम्मच मुंह मे डाली तो तुरंत थूक दिया और बोली- ये क्या बनाया है ये कोई हलवा है इसमें तो चीनी नही नमक भरा है
और आप इसे कैसे खा गये ये तो जहर हैं मेरे बनाये खाने मे तो कभी नमक मिर्च कम है तेज है कहते रहते हो और बेटी को बजाय कुछ कहने के इनाम देते हो...

पिता-(हंसते हुए)- पगली तेरा मेरा तो जीवन भर का साथ है रिश्ता है पति पत्नी का जिसमें नोक-झोंक रूठना मनाना सब चलता है मगर ये तो बेटी है कल चली जाएगी मगर आज इसे वो एहसास वो अपनापन महसूस हुआ जो मुझे इसके जन्म के समय हुआ था।

आज इसने बड़े प्यार से पहली बार मेरे लिए कुछ बनाया है फिर वो जैसा भी हो मेरे लिए सबसे बेहतर और सबसे स्वादिष्ट है ये बेटियां अपने पापा की परियां और राजकुमारी होती है जैसे तुम अपने पापा की हो...

वो रोते हुए पति के सीने से लग गई और सोच रही थी 
इसीलिए हर लड़की अपने पति में अपने पापा की छवि ढूंढती है..

दोस्तों यही सच है हर बेटी अपने पिता के बड़े करीब होती है या यूं कहे कलेजे का टुकड़ा इसीलिए शादी में विदाई के समय सबसे ज्यादा पिता ही रोता है...

इसीलिए हर पिता हर समय अपनी बेटी की फिक्र करता रहता है!

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story