moong daal pakode

#शनिवार #स्पेशल #रेसिपी #पोस्ट #में #हम #आपके #लिए #लाए #है 

  #मूंग #दाल #की #पकौड़ी 😋😋
=============

सामग्री:-

एक छोटी कटोरी मूंग दाल
एक बड़ा चम्मच लहसुन-अदरक का पेस्ट
दो हरी मिर्च बारीक कटी हुई
आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
आधा कप हरा धनिया बारीक कटा
चुटकी भर हींग
एक छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
नमक स्वादानुसार
तेल जरूरत के अनुसार

विधि:-

सब से पहले मूंग दाल को साफ करके धो लें और इसे एक बर्तन में 7 से 8 घंटे के लिए पानी में भिगो कर रख दें.
तय समय के बाद पानी निकाल कर मूंग दाल को अच्छे से पीस लें. 
ध्यान रखें कि दाल का पेस्ट गाढ़ा हो.
अब दाल के पेस्ट में हींग, 
लाल मिर्च पाउडर, 
गरम मसाला पाउडर,
अदरक-लहसुन का पेस्ट, 
हरी मिर्च, 
हरा धनिया और नमक डालकर मिक्स कर लें.
मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करें.
तेल के गरम होते ही दाल का मिश्रण लेकर गोलाकार में पकौड़े बनाते हुए तेल में डालें और सुनहरा होने तक तल लें.
सभी पकौड़ों के तलने के बाद आंच बंद कर दें. 
तैयार है मूंग दाल की पकौड़ी
हरे धनिये की चटनी के साथ सर्व करें.

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

Importance of Rahu in astrology