कुंडली मे विवाह
कुंडली में विवाह , प्रेम विवाह , विवाह के उपरांत झगड़े, कलंक तथा अनैतिक संबंध के योग ( ( भाग - 3) )
..............................................................
पिछले भाग में मैंने राहु और केतु का वर्णन नहीं किया था l
राहु अचानक शादी का योग बनाता है और अचानक से ही करवा देता है l लेकिन पत्नी अच्छी नहीं मिलती है l पत्नी शक्की स्वभाव की होती है l एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने की वजह से शादी टूट भी सकती है l
वही केतु के वजह से जातक बिना सोचे समझे शादी कर बैठता है l अचानक से कोई मिला बिना जानकारी के ही उससे शादी कर बैठता है बाद में उसे पछतावा भी होती है l
.............................................................................
ऊंचे घराने में शादी के योग
....................................
सप्तम भाव में गुरु हो या सप्तम भाव गुरु से दृष्टि हो l अगर व सप्तमेश के साथ भी अच्छी अवस्था में हो तो शादी अपने से ऊंचे खानदान में होती है l
(अगर लड़के का है तो लड़के का शादी अपने से ऊंचे परिवार में होगा l अगर लड़की का है तो लड़की का शादी अपने से ऊंचे परिवार में होगा l लड़की या लड़का संस्कारी भी होता है I )
अमीर घराने में शादी
..........................
अगर सप्तम भाव में शुक्र है या सप्तमेश का शुक्र के साथ संबंध है और शुक्र योग कारी है l तो लड़के या लड़की की शादी अपनी से अमीर घराने में होती है I
( लड़का या लड़की जिसके कुंडली में ऐसा योग हो उससे उसका पति या पत्नी ज्यादा सुंदर मिलता है )
अपने से नीचे परिवार में शादी के योग या किसी दूसरे जाति में शादी के योग
.................................................
शनि राहु केतु हमेशा अपने से नीचे परिवार में शादी का योग बनाता है तथा दूसरे जातियों में भी शादी के योग बना देते हैं I
( कई बार इनके जातियों का भी पता नहीं चलता आखिर यह किस कुल खानदान के हैं l कई बार आपने यह भी देखा होगा कि कई आदमी अपने नौकरानी , अपने ही ऑफिस में काम करने वाले किसी सेक्रेटरी , या अचानक से कोई ऐसा मिल जाए उसके जिंदगी में उनसे शादी हो जाती है या संबंध बन जाते हैं I )
प्रेम विवाह के योग
........................
पंचमेश तथा सप्तमेश या नवमेश तथा सप्तमेश का संबंध प्रेम विवाह कराता है I
इस योग में आपके जिस प्रकार के ग्रह होंगे उस प्रकार से यह कार्य करेगा I ऊपर दिए हुए वर्णन से आप इसे मिलाइए I अगर आपका प्रेम विवाह हुआ तो वह किस प्रकार का घर मिलेगा क्या आपको कुलीन घर मिलेगा या आपको नीच घर मिलेगा या आपकी पत्नी नीच होगी I
( अगर यह योग गुरु या शुक्र बनाता है l तो आपका प्रेम विवाह ऊंचे जाति या ऊंचे घराने में होगा l आपने कई बार देखा होगा यह सुना होगा कि जैसे लड़का ऊंचा जाती है और लड़की किसी और जाति की है या लड़की उची जाति की है लड़का उससे नीचे जाति का है l जिसका गुरु यह योग बनाएगा उससे उसको ऊंचा जाति का लड़का यह लड़की मिलेगी l
इसी प्रकार आप शुक्र को देखें l जिसका शुक्र अच्छा होगा l उसे अपने से अच्छे परिवार मिलेगा यानी धनी परिवार मिलेगा l
अगर लड़के की कुंडली में शुक्र ऐसा योग बना रहा है तो लड़का का अपने से धनी परिवार में शादी होगा अगर लड़की का यह योग बना रहा है तो लड़की का अपने से धनी परिवार में शादी होगा )
आगे भाग में और भी हम शादी के योग और उनके शादी विच्छेदन के बारे में बताएंगे I
Comments
Post a Comment