हस्त रेखा दर्शन

हस्तरेखा दर्शन
नंबर के हिसाबसे देखो
1.शुक्र परवत से अेक रेखा ,जिवन रेखा की तरफ ग इ हुयी है,इसलिये,जातक के जिवन मे ,घरसे ही विकास हुआ है,ओर मदद मिली है
2.अेक भाग्यरेखा,हथेली के नीचे,केतु परवत से निकलकर उपर जा रही है,इसलिये,जातक ,पिता जो काम करते हो,उसका ही काम करनेवाला हुआ है
3.जिवन रेखा से रेखा निकली है,जो बुध की रेखा है,उससे मालुम होता है की जातक ,19 सालकी उम्रसे ही घरके धंधेमे,काम करना शुरु किया है
4.भाग्यरेखा,मस्तिष्क रेखा के नीचे,रुक ग इ है,इसलिये जातक का अच्छा भाग्य,35-36 साल की उम्र के बाद मे होगा
5.ये विद्या की रेखा छोटी है,इसलिये,कोलेज तक की पढाई किया नही है,
6. हाथ मे,अंगुठेके नीचे,धंधाकीय,प्रव्रुत्ति की 2  रेखाये,है,इसलिये,जातक नोकरी नही करके,धंधा ही करेगा
7.तिसरि अंगुली के नीचे,सूर्य परवत पर अेक छोटा त्रिकोन है ,इसलिये,जातक का काम,जमीन से,उत्पन्न,होनेवाली चिजो के व्यापार से लाभ लिखा है,
इनका प्रोविजन स्टोर है
8.हाथ मे अेक रेखा,चंद्र परवत पर जा रही है ओर उपर की तरफ होनेसे,विदेश यात्रा का योग बना हुआ है
9.ये,शुक्र परवत पर,छोटि उपर जानेवाली रेखाये,3 भाई-बहन का सुख बता रहा है
हाथ का आकार,चोरस होने से,व्यक्ति,अपने काम मे होशियार,मेहनत करनार,भरावदार शरीरवाला,है
हाथ मे,पहली अंगुली,सब अंगुलियोसे,जाडी होनेसे,जातक के पास भविष्य मे अच्छा धन होगा
लास्ट अंगुली का उपर का भाग,बाजु की अंगुली के लास्ट पोर तक होने से भी व्यापार करनेकी मानसिकता,लेन-देन मे होशियार ओर बचत करनेवाला मालुम होता है

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story