सूर्य से जन्म समय कैसे देखते है

सूर्य से जन्म समय कैसे देखते है उसका अभ्यास करेगे।

कुंडली में 12 घर को भाव कहते हे।हम अगर सूर्य को पहले अर्थात 

लग्न में सूर्य को रखते है तो सुबह 06 से 8 तक,

बाहरवें घर में सूर्य हो तो सुबह 08 से 10तक,

सूर्य ग्याहरवें घर में हो तो सुबह 10 से 12,

सूर्य दसवे घर में हो तो दोपहर 12 से 2
 बजे तक,

सूर्य नवे घर में हो तो दोपहर 2 से 4 बजे तक,

सूर्य आठवें घर में हो तो शाम 4 से 6 बजे तक,

सूर्य सातवे घर में हो तो  शाम 6 से 8 बजे तक,

सूर्य छठे घर में हो तो शाम 8 से 10 बजे तक ,

सूर्य पाँचवे घर में हो तो रात्रि 10 से 12 बजे तक,

सूर्य चौथे घर में हो तो मध्य रात्रि 12 से 2 बजे तक,

सूर्य तीसरे घर में हो तो रात्रि 2 से 4 बजे तक 

और सूर्य दूसरे घर में हो तो सुबह 4 से 6 बजे के आसपास का समय समझना चाहिए।

( कोई लग्न छोटा बडा होता है ईस लिऐ कभी कभी आगे पिछे होता है उसका ध्यान रखे )

अगर सूर्य मेष राशि में हो तो 14 अप्रेल से 13 मई के मध्य,

सूर्य वर्षभ राशि में हो तो 14 मई से 13 जून तक,

सूर्य मिथुन राशि में हो तो 14 जून से 13 जुलाई के मध्य,

सूर्य  कर्क राशि में हो तो 14 जुलाई से 13 अगस्त के मध्य,

सूर्य सिंह राशि में हो तो 14 अगस्त से 13 सितम्बर के मध्य ,

सूर्य कन्या राशि में हो तो 14 सितम्बर से 13 अक्टूबर के मध्य,

सूर्य तुला राशि में हो तो 14 अक्टूबर से 13 नवम्बर के मध्य,

सूर्य व्रश्चिक राशि में हो तो 14 नवम्बर से 13 दिसम्बर के मध्य,

सूर्य धनु राशि में हो तो 14 दिसम्बर से 13 जनवरी के मध्य,चाहिए।

अगर सूर्य मकर में हो तो 14 जनवरी से 13 फरवरी के मध्य,

सूर्य कुम्भ में हो तो 14 फरवरी से 13 मार्च  के मध्य,

सूर्य मीन में हो तो 14 मार्च से 13 अप्रेल के मध्य जन्म तारीख समझनी चाहिए।:

 सर्दी और गर्मी में समय अलग अलग होता है 
क्योंकि लगन में सूर्योदय के समय का सूर्य होता है और
सप्तम में सूर्यास्त के समय

सूर्य जिस राशि में स्तिथ हो उस राशि में 3 जोड़ दें तो उस महीने की 14 तारीख से अगले महीने की 14 तारीख के बीच का जन्म होता है
जैसे
सूर्य मिथुन में है तो
3+3=6
अर्थात 14 जून से 14 जुलाई के बीच का जन्म होगा

            जय श्रीराधे 🙏🏻

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story