हर हर महादेव
                    शनि ग्रह की अनुकूलता जांचने और प्राप्त करने के लिए नीलम का विकल्प - अक्सर कई योग्य ज्योतिषियों द्वारा शनि ग्रह की कृपा प्राप्ति हेतु नीलम रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है जिसके माध्यम से शनि ग्रह की ऊर्जा जातक के आभामंडल में स्थापित हो और कुंडली में शनि से संबधित शुभ योग जातक के जीवन में फलित हो, परन्तु एक असली नीलम इतना मंहगा रत्न है कि अधिकतर लोग इसे धारण करने में सक्षम नहीं होते है, और अगर किसी तरह से नीलम पहन लिया और रत्न जातक को सूट नहीं किय़ा तो पैसे को नुक्सान भी झेलना पड़ता है क्योंकि कई बार कुंडली की अच्छे से जांच करने पर भी अगर नीलम पहन लिया जाए तो भी कई जातकों को नीलम सूट नहीं करता है। तो अब क्या?
                    मै एक बहुत साधारण सा उपाय या कहिए प्रयोग बता रहा हूं जिसके माध्यम से आप नीलम के समान ही फल प्राप्त कर सकते है और यह भी जान सकते है कि नीलम आपको सूट करेगा या नहीं, और अगर किसी योग्य ज्योतिषि ने आपको नीलम पहनने की सलाह दी है परंतु आप आर्थिक तंगी के कारण नीलम नही पहन पा रहे तो आप यह अवश्य करिए क्योंकि इस प्रयोग से आपको वहीं फल प्राप्त होगें जो 70,000-1,50,000 रू. तक का नीलम धारण  से होते है, और यदि आप नीलम को धारण करने की क्षमता रखते है तो भी नीलम खरीदने से पहले यह प्रयोग अवश्य करिएगा।
                    आपको नीले रंग के पुष्प की व्यवस्था करनी है या अपने आस पास ऐसा पौधा लगा लेना है जिसपे नीले रंग के पुष्प आते हो,पुष्प चाहे कैसे भी हो बस नीले होने चाहिए, फिर कुछ दिन रोज एक नीले रंग का पुष्प अपने पास रखना है, इसे चाहे आप जेब में, अपने पर्स में रख सकते है। अब इस पुष्प के माध्यम से आपके आभामंडल में शनि ग्रह की ऊर्जा स्थापित होती रहेगी और जो फल आपको एक अच्छी गुणवत्ता वाला नीलम देगा वही फल आपको इससे मिलेगा, अब यदि आपको यह सूट किया तो आप कुछ ही महीनों में इतने सक्षम हो जाएंगे कि आप एक असली नीलम रत्न धारण करने के योग्य हो जाएगें, और यदि ऐसा होता है तो समझिए की आपको नीलम अच्छे मुकाम पर पहुंचा देगा अथार्थ आप नीलम पहन सकते है और यदि नीले पुष्प को रखने के बाद आपको एक से अधिक बार नुकसान हो तो नीलम आपके लिए नहीं है, भले ही आपको किसी ज्योतिषि द्वारा सलाह दी गई हो आपको नीलम धारण नहीं करना है। (नोट - पुष्प के मुरझा जाने के बाद पुष्प को जल प्रवाह करे, किसी वृक्ष के नीचे रखे या जमीन मे दबा दे,कूड़े में न फेंके)

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

Importance of Rahu in astrology