राहू_बुध_योग

🔹#राहू_बुध_योग 


नमस्कार मित्रों 🙏 आज हम बात करते हैं बुध राहू ग्रह योग की ✍️
🔹#राहू एक विदेशी तथा छाया ग्रह है,समाज मे प्रचलित संस्कारो, नियम धर्म आदि से उल्टा आचरण करने वाला ग्रह है।विदेशी लोग,कीटाणु,भूत प्रेत आत्माये,फोटोग्राफी📱,धुंआ,धोखा,भ्रम,दिन के सपने आदि राहू के अंतर्गत आते 🍀
🔹#बुध की बात करें तो यह कोमल स्वभाव का , युवा लोगो का ग्रह है । इसके अंतर्गत बहिन बुआ मौसी मित्र राजकुमार बच्चे आदि आते है 
बुध जिस ग्रह के साथ होता है वैसा ही व्यवहार करता है , कम्यूनिकेशन🔊,लिखा पढी,किताबे,मीडिया,बातचीत,संगीत🎹🎼 शिक्षा तर्कशक्ति का कारक है🍀

🔹जब जन्मकुंडली मे राहू की युति बुध ग्रह से बनती है तो ऐसे व्यक्ति को बाहरी चीजो,विदेशी लोगो या उनकी फैशन आदि की कोई ना कोई जानकारी होती है।यह व्यक्ति जुगाड़ का भी इस्तेमाल जानता है।
इस ग्रह योग से बहुत तरह का व्यवहार,जानकारियां एक ही मनुष्य को मिल जाती है ।
ऐसे लोगो के विदेशी या गैर धर्म परम्परा वाले लोग भी मित्र बन जाते हैं 
🔹अगर इस चीज का लाभ जातक ले तो उनकी मदद से विदेश भी जा सकता है ✈️ 
🔹यदि ये योग जातक की कुंडली मे हो तो उन्हे धोखे की भी पहचान हो जाती है इसलिये इन्हे धोखा दे पाना बेहद मुश्किल है🌹 
🔹ऐसे जातको को अपनी वाणी पर भी नियंत्रण रखने की जरुरत होती है क्यूंकी कई बार इनके विशेष ज्ञान को या जो ये कह रहे हैं वह सामने वाला समझ नही पाता 🌹
🔹विदेशी भाषा के जानकार,आईटी,होम्योपैथी,मीडिया,रिसर्च,फिल्म राईटिंग,विदेशी कम्यूनिकशन,आदि से जुड़े लोगो की कुंडली मे ये योग पाया गया है🌹
🔹#रोग की बात करें तो कान,नाक,त्वचा,उंगलियों तंत्रिका तंत्र आदि के रोग होने के पीछे भी यही योग होता है😔
इस योग के जातक तर्कशक्ति वाले होते है 🌹
जातक अपनी दूरदर्शिता का प्रयोग करके बहुत तरक्की 🔹सफलता प्राप्त कर सकता है✍️

🔹विवाह के बाद ऐसे लोगो को विपरीत लिंगी व्यक्ति से उचित दूरी बनाकर रखनी चाहिये 🚻

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

Importance of Rahu in astrology