केतू के कुछ सरल लेकिन सटीक उपाय:

केतू के कुछ सरल लेकिन सटीक उपाय:
प्रथम भाव में : प्रतिदिन भगवान गणेश जी के दर्शन एवं गणेश मंत्र का जाप।
दूसरे भाव में : तिजोरी में लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति रखे।
तीसरे भाव में : ऑफिस में गणेश जी की मूर्ति रखे।
चौथे भाव में: घर में या entrance पर गणेश जी की मूर्ति रखें।
पांचवे भाव में : Cat Eye  या लहसुनिया को कच्चे दूध में धोकर अपने पास रखें।
मंदिर में मंगल या शनि को केले का दान करे।
छटे भाव में : काले सफ़ेद कुत्ते की सेवा करे, उसे दूध पिलाये, रोटी खिलाये लेकिन कुत्ता पलना नहीं।
सातवे भाव में :काले कुत्ते की सेवा, गणेश जी की पूजा एवं विकलांग को दान।
आठवे भाव में : काले सफ़ेद कम्बल का दान, लहसुन प्याज को बहते पानी में बहाये।
नौवें भाव में : घर के मंदिर में गणेश जी की मूर्ति अवश्य रखे, गणेश मंत्र का जाप, गणेश जी की दुर्बा चढ़ाये।  मंदिर में केले का दान करे।
दसवे भाव में : ऑफिस में गणेश जी की मूर्ति, दीवार पर गणेश जी की फोटो लगा सकते है।
ग्यारवे भाव में : गरीबो एवं विकलांगो, कोढ़ियो की सेवा, अपनी कमाई का थोड़ा सा हिस्सा उनकी सेवा एवं भोजन में लगाए, लहसुन प्याज का दान करे।
बारवे भाव में : मिटटी के बर्तन में लहसुन प्याज भर के कच्ची मिटटी में दबा दे, जिस वस्तु से मिटटी खोदी है उसे वही छोड़ दे।


Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story