केतू के कुछ सरल लेकिन सटीक उपाय:
केतू के कुछ सरल लेकिन सटीक उपाय:
प्रथम भाव में : प्रतिदिन भगवान गणेश जी के दर्शन एवं गणेश मंत्र का जाप।
दूसरे भाव में : तिजोरी में लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति रखे।
तीसरे भाव में : ऑफिस में गणेश जी की मूर्ति रखे।
चौथे भाव में: घर में या entrance पर गणेश जी की मूर्ति रखें।
पांचवे भाव में : Cat Eye या लहसुनिया को कच्चे दूध में धोकर अपने पास रखें।
मंदिर में मंगल या शनि को केले का दान करे।
छटे भाव में : काले सफ़ेद कुत्ते की सेवा करे, उसे दूध पिलाये, रोटी खिलाये लेकिन कुत्ता पलना नहीं।
सातवे भाव में :काले कुत्ते की सेवा, गणेश जी की पूजा एवं विकलांग को दान।
आठवे भाव में : काले सफ़ेद कम्बल का दान, लहसुन प्याज को बहते पानी में बहाये।
नौवें भाव में : घर के मंदिर में गणेश जी की मूर्ति अवश्य रखे, गणेश मंत्र का जाप, गणेश जी की दुर्बा चढ़ाये। मंदिर में केले का दान करे।
दसवे भाव में : ऑफिस में गणेश जी की मूर्ति, दीवार पर गणेश जी की फोटो लगा सकते है।
ग्यारवे भाव में : गरीबो एवं विकलांगो, कोढ़ियो की सेवा, अपनी कमाई का थोड़ा सा हिस्सा उनकी सेवा एवं भोजन में लगाए, लहसुन प्याज का दान करे।
बारवे भाव में : मिटटी के बर्तन में लहसुन प्याज भर के कच्ची मिटटी में दबा दे, जिस वस्तु से मिटटी खोदी है उसे वही छोड़ दे।
Comments
Post a Comment