नव वर्ष पर धन वृद्धि के ये उपाय आजमाकर देखिए, मां लक्ष्‍मी होंगी प्रसन्‍न...

नव वर्ष पर धन वृद्धि के ये उपाय आजमाकर देखिए, मां लक्ष्‍मी होंगी प्रसन्‍न... 
  
1-आइए जानते हैं क्‍या हैं ये उपाय

खट्टे-मीठे अनुभव और तमाम उतार-चढ़ाव के बाद यह साल अब खत्‍म होने वाला है। कुछ लोगों को इस साल भारी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा तो कुछ लोगों को व्‍यापार में काफी नुकसान उठाना पड़ा। अब नया साल शुरू होने वाला है और लोगों के मन में नए साल को लेकर नई उम्‍मीदें हैं। आपकी उम्‍मीदों पूरी होती रहें, इसके लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं नए साल में धन वृद्धि के उपाय जो आपको पूरे साल धन की कमी नहीं होने देंगे। आइए जानते हैं क्‍या हैं ये उपाय…

2-उत्‍तर-पूर्व में करें यह उपाय

अपने घर के उत्‍तर-पूर्व कोने को गाय के गोबर से लीपें और लीपे हुए स्‍थान पर अनार की कलम से एक त्रिकोण बनाएं। इस त्रिकोण में अपने प्रतिष्‍ठान का नाम लिखकर उस सिंदूर चढ़ाएं और वहां पर गाय के घी का दीपक जलाएं। वहां पर आसन बिछाकर पूजा करें और लक्ष्‍मीजी का मंत्र जपें। इस उपाय को 9 दिन लगातार करें। ऐसा करने से आपको धन की तंगी नहीं होगी।

3-साल के पहले दिन करें यह उपाय

अगर आपके आस-पास ऐसा कोई पेड़ हो जहां पर चमगादड़ों का वास हो। उस पेड़ की एक टहनी तोड़कर घर ले आएं और इस टहनी को अपने बिस्‍तर के नीचे या फिर अपने व्‍यवसाय के स्‍थान पर रखें। इस उपाय को बेहद सिद्ध माना जाता है। ऐसा करने से पूरे साल आपको धन की कमी नहीं होती।

4-घर की महिलाएं ऐसा करें

नए साल के पहले दिन घर की महिलाओं को लाल वस्‍त्र पहनने चाहिए। लाल रंग तरक्‍की और सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। महिलाओं को साल के पहले दिन लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए। ऐसा करने से पूरे साल आपके घर में धन, वैभव और संपत्ति का आना बना रहता है।

5-पीपल के पत्‍ते का उपाय

पीपल के पत्‍ते को अभिमंत्रित करने के बाद उसे किसी शुभ तिथि पर अपने पर्स में रख लें। ऐसा करने से आपको कभी भी कंगाली का सामना नहीं करना पड़ता। पीपल के पत्‍तों में सभी देवी और देवताओं का वास होता है। इसे अपने धन के स्‍थान में रखने से आपके ऊपर मां लक्ष्‍मी की कृपा बनी रहती है।

6-फालतू खर्च को बचाने का उपाय

चावल के दानों का हिंदू धर्म में खास महत्‍व माना जाता है। चावल को अक्षत माना जाता है। यानी अक्षय फल देने वाली वस्‍तु। चावल के दानों को अपने पर्स में रखने से आपके धन में अक्षत वृद्धि होती है और आपसे फालतू पैसे भी खर्च नहीं होते।

साल 2020 की अंतिम एकादशी, व्रत का ऐसा लाभ जानेंगे तो आप भी रखेंगे यह व्रत

7-माता-पिता का दिया नोट

ज्‍योतिष में ऐसा माना गया है कि माता-पिता जो आपको आशीर्वाद स्‍वरूप पैसे देते हैं, वह आपके धन में वृद्धि करवाता है। नए साल पर ऐसे किसी नोट या फिर सिक्‍के पर हल्‍दी और केसर लगाकर उसे अपने पर्स में रख लें। इससे आपके पैसों में भी वृद्धि होती है और साल भर धन की कोई कमी नहीं होती

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story