राहु शनि युति व नन्दी योग
जय श्रीराम ।।
राहु शनि युति व नन्दी योग
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
*हमारी कुंडली में विभिन्न तरीकों से नकारात्मक योग या दोष होते हैं इन्हीं नकारात्मक योगों में से एक है, नंदी योग.. जिसके विषय में बहुत ही कम लोगों को जानकारी होती है। यह योग तब बनता है जब किसी भी जातक की कुंडली के एक ही भाव में राहु और शनि एक साथ बैठ जाएं। ये योग जीवन में तबाही लाने का काम भी कर सकता है।*
*जिन लोगों की कुंडली में यह योग बनता है, वह कभी व्यापार में उन्नति नहीं कर पाता। उसके समक्ष हर इंसान अपना सिर उठाता है, फिर चाहे वह ओहदे में बहुत कम ही क्यों ना हो। ऑफिस या कोई भी अन्य व्यापारिक स्थल, हर समय वह सवालों के घेरे में रहता है और कोई भी उसे सम्मान नहीं देता।*
*जिस जातक की कुंडली में यह योग होता है, उसके घर में भी अजीब-अजीब घटनाएं होती रहती हैं जो जादू-टोने की ओर इशारा करती हैं। समस्याएं हैं तो इसका निवारण भी है, इसलिए आज इस लेख के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी राशि के आधार पर नंदी योग का निवारण कर सकते हैं।*
नन्दी योग
=========
* मेष राशि के जातकों की,जिनके लिए यह योग व्यापारिक रूप से हानिकारक है। इन जातकों को नंदी योग कभी भी फलने-फूलने नहीं देता, वे हमेशा आर्थिक रूप से दबे रहते हैं। उपाय हेतु आपको हर शनिवार को सफेद या लाल सिरके का दान करना चाहिए।*
*वृषभ राशि के जातकों की कुंडली में अगर ये योग है तो यह उनके भाग्य को प्रभावित करता है। इसके अलावा पेट से संबंधित गंभीर बीमारियां भी जकड़ लेती हैं। आपको अपने खानपान पर तो नियंत्रण रखना ही चाहिए, साथ ही साथ सूर्य को जल देना भी लाभदायक रहेगा।*
*मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो उनके साथ होने वाली अप्रिय घटनाएं दर्शाती हैं कि निश्चित ही आपकी कुंडली में नंदी योग मौजूद है। जातक को जीवन के किसी भी क्षेत्र में शांति नहीं मिलती और वह हर समय दुर्घटनाओं की संभावना से घिरा रहता है। आपको पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए।*
*कर्क राशि के जातकों के दांपत्य जीवन को यह योग तबाह कर देता है। नंदी योग कभी पति-पत्नी को एक साथ खुश नहीं रहने देता। ऐसे हालातों को टालने के लिए आपको नित्य सुबह शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए। संभव हो तो हर सोमवार उपवास भी रखें।*
*नंदी योग सिंह राशि के जातकों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। साथ ही साथ यह हड्डियों और पेट के रोगों का भी कारण बनता है। आपको प्रत्येक सुबह सूर्य को जल देना चाहिए, इसके अलावा सुबह गुड़ खाना भी आपके लिए फायदेमंद है।*
*कन्या राशि के जातकों की कुंडली में नंदी योग होने से पैसे के मामले में हमेशा नुकसान होता है। जातक कर्ज के नीचे दबता चला जाता है और इस समस्या को सुलझाने का उसके पास कोई रास्ता नहीं होता। आपको हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करते रहना चाहिए, हनुमान जी की पूजा आपको अवश्य समस्याओं से मुक्ति दिलवाएगी।*
*तुला राशि के जातकों के लिए नंदी योग भयंकर है। यह संतानोत्पत्ति के मामले में मुश्किल लाता है और साथ-साथ वंश को भी बढ़ने नहीं देता। यह योग गर्भपात की समस्याओं को भी विकराल रूप देता है। अगर संतान हो भी जाती है तो भी उसमें कोई ना कोई कमी अवश्य रह जाती है। आपको शनिदेव की आराधना करनी चाहिए, नित्य सुबह “ॐ शं शनैश्वराय नम:” का जाप अवश्य करें।*
*वृश्चिक राशि में नंदी योग का होना संपत्ति से संबंधित समस्याएं दर्शाता है। आप ना तो अपनी कोई संपत्ति बेच पाने में सक्षम होते हैं और ना ही खरीद पाते हैं। कई बार कोर्ट के चक्कर भी काटने पड़ते हैं। आपको हर मंगलवार उपवास रखते हुए हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करने चाहिए।*
*धनु राशि के जातकों की कुंडली में अगर नंदी योग मौजूद है तो उन्हें हर समय अपने भाई-बहनों और परिवार के सदस्यों से परेशानी रहती है। वे अत्याधिक क्रोधी स्वभाव के होते हैं जिसकी वजह से उनकी निजी और व्यावसायिक, दोनों ही जिंदगियां प्रभावित होती हैं। आपके लिए हर शनिवार काली दाल का दान करना हितकर होगा।*
*मकर राशि के जातकों के लिए यह योग स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न बीमरियां लेकर आता है। आपको कुछ ऐसे घातक रोग भी जकड़ सकते हैं जिनके बारे में आप कभी पता ही ना कर पाएं। आपको दिन में कम से कम 108 बार ॐ शं शनैश्वराय नम: मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए।*
*कुंभ राशि के जातकों को यह योग पुलिस और जेल के चक्कर में डालता है। यह जातक को नकारात्मक गतिविधियों में डालकर उनके जीवन को तबाह कर देता है। केवल भगवान शिव की आराधना ही इस समस्या से मुक्ति दिलवा सकती है।*
*मीन राशि के जातकों की कुंडली में अगर यह योग स्पष्ट हुआ है तो यह उनकी आर्थिक स्थिति के लिए खतरा है। कुछ भी कर लिया जाए, धन की प्राप्ति नहीं होती, आपको भगवान सूर्य को नित्य सुबह हल्दी मिला जल अर्पित करना चाहिए।*
*हम भले ही इस बात पर यकीन करें या ना करें सच यही है कि आज जो भी आपके साथ हो रहा है, जो कल आपके साथ हुआ था या जो भविष्य में होने वाला है.... वो सब पहले से ही लिखा जा चुका है। अगर आपका कॅरियर बहुत अच्छा है या बिल्कुल अच्छा नहीं है, अगर आप अपनी निजी जिंदगी से खुश हैं या खुश नहीं हैं, तो यह भी पूर्व निर्धारित हैं।*
*अगर यकीन नहीं आता तो एक अच्छे ज्योतिष से अपनी कुंडली दिखवा लीजिए। आपके साथ कब क्या हुआ और कब क्या होगा... ये सब बातें आप जान सकते हैं। आप अपनी कुंडली को देखकर यह जान सकते हैं कि ऐसे कौन से नकारात्मक योग हैं जो आपके जीवन पर बुरा प्रभाव डाल रहे हैं।*
Comments
Post a Comment