अंक 6


अंक ज्योतिष के अनुसार किसी भी महीने की 6 15 24 इन तारीखों में जन्मे लोगों की मूलांक 6 शुक्र को दर्शाता है यह व्यक्ति आकर्षक बुद्धिमान घर का प्यार कलात्मक और रचनात्मक होते हैं यह लोग कला प्रेमी सौंदर्य प्रेमी और स्व भोगी रहते हैं यह व्यक्ति सुख के बाद दौड़ते हैं ऐश्वर्य और भौतिक सुख अच्छा मिलता है सुंदरता के प्रतीक हमेशा खींचे चले जाते हैं फिजिकली सुंदर होते हैं इनमें एक प्रकार का आकर्षण होता है अपनी बातें दूसरों तक पहुंचाना अच्छी तरह से आता है झूठ बोलने की कला रहती है घर परिवार में अच्छे सलाहकार के रूप में जाने जाते हैं हर समस्या का हल यह लोग ढूंढ लेते हैं जुगाड़ करने में मास्टरमाइंड होते हैं घूमना फिरना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story