अंक 9

अंक ज्योतिष के अनुसार किसी भी महीने की 9,18 ,27 इन तारीखों में जन्मे व्यक्तियों का मूलांक 9 मंगल को दर्शाता है . एडवेंचरस प्रेरणादायक समझदार और मानवतावादी होते हैं. इनमें स्पोर्टी नेचर होता है. यह अच्छे प्रेरक और दयालु होते हैं .बहुत ही इंटेलीजेंट होते हैं. यह लोग पावरफुल किस्म के होते हैं इनमें ईगो बहुत होता है दानवीर कर्ण होते हैं देंगे तो सब कुछ और लेने पर आए तो कपड़े भी उतार लेंगे इन लोगों का मूड अलग टाइप का होता है कब प्यार करें और कब झगड़ा पता नहीं अगर इनके ईगो को कोई ठेस न पहुंचाते रहे तो यह बहुत अच्छे होते हैं यह लोग हमेशा युद्ध में लड़ने के लिए तैयार रहते हैं खुद को सबसे अच्छा समझते हैं इन्हें अपने ईगो पर काबू करना चाहिए.

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story