शनि ग्रह पीड़ा निवारण 🍁
🍁 शनि ग्रह पीड़ा निवारण 🍁
शनि 👇
🌟शनिवार के दिन पीपल वृक्ष की जड़ पर तिल्ली के तेल का दीपक जलाना चाहिऐ ।
🌟शनिवार के दिन लोहे, चमड़े, लकड़ी की वस्तुएँ एवं किसी भी प्रकार का तेल नहीं खरीदना चाहिए।
🌟शनिवार के दिन बाल एवं दाढ़ी-मूँछ नही कटवाने चाहिए।
🌟 कड़वे / सरसौ के तेल का दान करना चाहिए।
🌟भिखारी को उड़द की दाल की कचोरी खिलानी चाहिए।
🌟किसी दुःखी व्यक्ति के आँसू अपने हाथों से पोंछने चाहिए , खुश करना चाहिऐ ।
🌟घर में काला पत्थर लगवाना चाहिए।
🌟शनि के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु शनिवार का दिन, शनि के नक्षत्र (पुष्य, अनुराधा, उत्तरा-भाद्रपद) तथा शनि की होरा में अधिक शुभ होते हैं।
धन्यवाद
असफलता जीवन का एक हिस्सा है और निरंतर प्रयास करने से ही सफलता मिलती है। यदि आप भी ऐसे किसी बंधन में बंधे हैं जो आपको अपने सपने सच करने से रोक रहा है तो उसे तोड़ डालिए और सफलता पाने की और अग्रसर हो जाएं। सफलता उनको ही मिलती है जो कुछ करते हैं। कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं बल्कि कुछ करना पड़ता है जैसे
सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों को जोड़कर उनका दर्शन करें और इस मंत्र का उच्चारण करें।
कराग्रे वसते लक्ष्मि:, कर मध्ये सरस्वती। कर मूले तु गोविन्द:, प्रभाते कर दर्शनम्।।
सफलता के क्षितिज पर पहुंचने के लिए इस मंत्र का उच्चारण करें
जेहि पर कृपा करहिं जन जानि। कवि उर अजिर नचावहिं वानी।। मोरि सुधारहिं सो सब भांति। जासु कृपा नहिं कृपा अघाति।।
सोमवार को शीशे में अपना मुख मण्डल देखने के उपरांत ही घर से निकलें।
मंगलवार को कोई भी मिष्ठान खाने के उपरांत ही घर से निकलें।
बुधवार को हरे धनिए के पत्ते खाने के उपरांत ही घर से निकलें।
बृहस्पतिवार को सरसों के कुछ दाने मुंह में रखने के उपरांत ही घर से निकलें।
शुक्रवार को दही खाने के उपरांत ही घर से बाहर जाएं।
शनिवार को अदरक और घी को आपस में अच्छे से मिला लें और उसे खाने के उपरांत ही घर से निकलें।
रविवार को पान का पत्ता अपने पर्स में रखने के उपरांत ही घर से निकलें।
इन उपायों के अतिरिक्त घर से निकलने से पहले अपने हाथ में एक रोटी ले लें। मार्ग में जिधर भी कौए दिखें वहां उस रोटी के टुकड़े को डाल दें और आगे बढ़ जाएं। पीछे मुड़कर नहीं देखें। इससे आपको अपने काम में सफलता प्राप्त होगी।
शुभ कार्य के लिए जा रहे हो
तो घर से निकलते वक्त एक नींबू ले कर उस पर 4 लौंग गाड़ दें
और निम्न मंत्र का 21 बार जाप करें-
ॐ श्री हनुमंते नम:
जाप करने के तुरंत बाद घर से निकलें
Comments
Post a Comment