शादी के उपाय
कल पूर्णिमा पर करें यह उपाय तो जल्दी होगी शादी
कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी शादी में काफी मुश्किलें आती हैं। कई बार तो यह लोग काफी निराश हो जाते हैं। लेकिन उन्हें निराश होने की कोई जरुरत नहीं है, पूर्णिमा के अवसर पर यदि वे नीचे लिखे उपाय विधि-विधान से करेंगे तो न सिर्फ उनका विवाह जल्दी होगा बल्कि उन्हें मनचाहा जीवन साथी भी मिलेगा।
उपाय
• गरीबों को अपने सामथ्र्य के अनुसार पीले फल जैसे, आम, केला आदि का दान करें।
• इस दिन नया पीला रुमाल अपने साथ में रखें।
• भगवान विष्णु के मंदिर में जाकर बेसन के लड्डू चढ़ाएं। लड्डू के साथ सेहरे की कलगी भी चढ़ाएं। यह शीघ्र विवाह का अचूक उपाय है।
• केल (केले के पेड़) की पूजा करें।
• इस दिन भोजन में केसर का उपयोग करें व केसर का तिलक लगाएं।
• जरुरतमंदों को पीले वस्त्रों का दान करें।
• गुरु बृहस्पति के मंदिर में जाएं। उन्हें पीली मिठाई, फल, फूल व वस्त्र अर्पण करें।
• एक किलो चने की दाल के साथ सोने का कोई आभूषण दान करें। यदि लड़के की शादी नहीं हो रही है तो ब्राह्मण को दान करें और यदि लड़की की शादी नहीं हो रही है तो किसी कन्या को दान करें।
Comments
Post a Comment