नजर

4. कई बार हम देखते हैं, भोजन में नजर लग जाती है।
तब तैयार भोजन में से थोड़ा-थोड़ा एक पत्ते पर
लेकर उस पर गुलाब छिड़ककर रास्ते में रख दे। फिर
बाद में सभी खाना खाएँ। नजर उतर जाएगी।
5. नजर लगे व्यक्ति को पान में गुलाब की सात
पंखुड़ियाँ रखकर खिलाए। नजर लगा हुआ व्यक्ति
इष्ट देव का नाम लेकर पान खाए। बुरी नजर का
प्रभाव दूर हो जाएगा।
6. लाल मिर्च, अजवाइन और पीली सरसों को
मिट्टी के एक छोटे बर्तन में आग लेकर जलाएँ। िफर
उसकी धूप नजर लगे बच्चे को दें। किसी प्रकार
की नजर हो ठीक हो जाएगी।
नज़र बाधा
1. आप अपने नए मकान को बुरी नजर से बचाना
चाहते हैं तो मुख्य द्वार की चौखट पर काले धागे
से पीली कौड़ी बांधकर लटकाने से समस्त ऊपरी
बाधाओं से मुक्ति मिलती है।
2. यदि आपने कोई नया वाहन खरीदा है और आप
इस बात से परेशान हैं कि कुछ न कुछ रोज वाहन में
गड़बड़ी हो जाती है। यदि गड़बड़ी नहीं होती
तो दुर्घटना में चोट-चपेट लग जाती है और बेकार
के खर्च से सारी अर्थ-व्यवस्था चौपट हो
जाती है। अपने वाहन पर काले धागे से पीली
कौड़ी बांधने से आप इस बुरी नजर से बच सकेंगे, करके
परेशानी से मुक्त हो जाएं।
3. यदि आपके घर पर रोज कोई न कोई आपदा आ
रही है। आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि कहीं
किसी ने कुछ कर तो नहीं दिया। ऐसे में आपको
चाहिए कि एक नारियल को काले कपड़े में
सिलकर घर के बाहर लटका दें।
4. मिर्च, राई व नमक को पीड़ित व्यक्ति के
सिर से वार कर आग में जला दें। चंद्रमा जब राहु से
पीड़ित होता है तब नजर लगती है। मिर्च मंगल
का, राई शनि का और नमक राहु का प्रतीक है।
इन तीनों को आग (मंगल का प्रतीक) में डालने से
नजर दोष दूर हो जाता है। यदि इन तीनों को
जलाने पर तीखी गंध न आए तो नजर दोष समझना
चाहिए। यदि आए तो अन्य उपाय करने चाहिए।
टोटका तीन-यदि आपके बच्चे को नजर लग गई है
और हर वक्त परेशान व बीमार रहता है तो लाल
साबुत मिर्च को बच्चे के ऊपर से तीन बार वार
कर जलती आग में डालने से नजर उतर जाएगी और
मिर्च का धचका भी नहीं लगेगा।
5. यदि कोई व्यक्ति बुरी नजर से परेशान है तो
कि शनिवार के दिन कच्चा दूध उसके ऊपर से सात
बार वारकर कुत्ते को पिला देने से बुरी नजर का
प्रभाव दूर हो जाता है।
6. यदि कोई व्यक्ति बुरी नजर से परेशान है तो
कि मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर उनके
कन्धे से सिन्दुर लेकर नजर लगे व्यक्ति के माथे पर
यह सोचकर तिलक कर दें कि यह नजर दोष से मुक्त
हो गया है।
दिमाग से चिन्ता हटाने का टोटका
अधिकतर पारिवारिक कारणों से दिमाग बहुत
ही उत्तेजना में आजाता है,परिवार की किसी
समस्या से या लेन देन से,अथवा किसी
रिस्तेनाते को लेकर दिमाग एक दम उद्वेलित
होने लगता है,ऐसा लगने लगता है कि दिमाग फ़ट
पडेगा,इसका एक अनुभूत टोटका है कि जैसे ही
टेंसन हो एक लोटे में या जग में पानी लेकर उसके
अन्दर चार लालमिर्च के बीज डालकर अपने ऊपर
सात बार उबारा (उसारा) करने के बाद घर के
बाहर सडक पर फ़ेंक दीजिये,फ़ौरन आराम मिल
जायेगा।
.
7. यदि आपके बच्चे को बार-बार नजर लग जाती
है तो आपको चाहिए कि आप उसके गले में रीठे
का एक फल काले धागे में उसके गले में पहना दें।
8. यदि आप नजर दोष से मुक्त होना चाहते हैं तो
सूती कोरे कपड़े को सात बार वारकर सीधी
टांग के नीचे से निकालकर आग में झोंक दें। यदि
नजर होगी तो कपड़ा जल जाएगा व जलने की
बदबू भी नहीं आएगी। यह प्रयोग बुधवार एवं
शनिवार को ह

कुछ उपयोगी टोटके
***********************************
शत्रु शमन के लिए :
साबुत उड़द की काली दाल के 38 और चावल के 40
दाने मिलाकर किसी गड्ढे में दबा दें और ऊपर से
नीबू निचोड़ दें। नीबू निचोड़ते समय शत्रु का
नाम लेते रहें, उसका शमन होगा और वह आपके
विरुद्ध कोई कदमनहींउठाएगा।
अकारण परेशान करने वाले व्यक्ति से शीघ्र
छुटकारा पाने के लिए :
यदि कोई व्यक्ति बगैर किसी कारण के परेशान
कर रहा हो, तो शौच क्रिया काल में
शौचालय में बैठे-बैठे वहीं के पानी से उस व्यक्ति
का नाम लिखें और बाहर निकलने से पूर्व जहां
पानी से नाम लिखा था, उस स्थान पर अप
बाएं पैर से तीन बार ठोकर मारें। ध्यान रहे,
यहप्रयोग स्वार्थवश न करें, अन्यथा हानि हो
सकती है।
नजर उतारने के प्राचीन उपाय
1. नमक, राई, राल, लहसुन, प्याज के सूखे छिलके व
सूखी मिर्च अंगारे पर डालकर उस आग को रोगी
के ऊपर सात बार घुमाने से बुरी नजर का दोष
मिटता है।
2. शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर
प्रेमपूर्वक हनुमान जी की आराधना कर उनके कंधे
पर से सिंदूर लाकर नजर लगे हुए व्यक्ति के माथे पर
लगाने से बुरी नजर का प्रभाव कम होता है।
3. खाने के समय भी किसी व्यक्ति को नजर लग
जाती है। ऐसे समय इमली की तीन छोटी
डालियों को लेकर आग में जलाकर नजर लगे
व्यक्ति के माथे पर से सात बार घुमाकर पानी में
बुझा देते हैं और उस पानी को रोगी को
पिलाने से नजर दोष दूर होता है।

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story