शनि चतुर्थ भाव मे :-

शनि चतुर्थ भाव मे :-
Saturn Sitting In 4th House

1:- पुराने घर या बिल्डिंग में जन्म,गुरु की दृष्टि हो तो आसपास कोई न कोई धार्मिक स्थान हो सकता है,

2:- माता को स्वास्थ्य सम्बन्धित समश्या, जॉइंट पेन,सर दर्द
गुरु साथ हो या दृष्टि हो तो नियम में बदलाव निश्चित होगा

3:- खुशी में कोई न कोई मानसिक परेशानी होना
 मतलब घर मे जब भी कोई न कोई मांगलिक कार्य होगा तो मानसिक समश्या,अवसाद,लड़ाई अवश्य होगी, 4th भाव हमारे सुख का भाव है एवं शनि दुःख का कारक

4:-घर मे बाहर जैसे ही जायेगा रिलेक्स महसूस करेगा,घर के अंदर आते ही मानसिक परेशानी या मानसिक स्थिति खराब हो जाएगी

6:-कमर या रीढ़ की हड्डी में समश्या बेक पेन
 केतु साथ हो तो कन्फर्म हो जाती है
L4/L5 में 

7:-मकान एवम वाहन का सुख अवश्य मिलेगा कम से 2/3 का 
परंतु केतु साथ होगा तो रुकावट आ जायेगी 
फिर ये नियम लागू नही होने की स्थिति में रहेगा,

    Note:-  ये एक सम्भावना जाहिर की है इसे अंतिम निर्णय ना माने कुंडली मे बहुत सारी कन्डीशन होती है सब कुछ कन्डीशन पर निर्भर है

         जय श्रीराधे

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story