रुद्रास

क्या है रुद्राक्ष धारण करने के फायदे ?

 क्या है रुद्राक्ष धारण करने  के फायदे ?साथियों रुद्राक्ष धारण करने के अनेकों फायदे हैं | जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर चीज की अपनी एक उर्जा होती है चाहे उस चीज में जान हो या न हो और रुद्राक्ष हमारी उस उर्जा को साफ़ करता है | रुद्राक्ष हमारी आभा उस चमक को साफ़ करने का काम करता है | साथियों कई लोग नकारत्मक शक्तियों का इस्तमाल करके दूसरे लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं | काला जादू का इस्तमाल करके दुसरे लोगों को गहरी छती देते हैं | और रुद्राक्ष धारण करने से ये नकारत्मक शक्तियां या काला जादू काम नहीं करता | जो इंसान रुद्राक्ष धारण किये हुए है उस इंसान पर इन नकारत्मक शक्तियों का कोई प्रभाव नहीं होता है | रुद्राक्ष काले जादू से और नकारत्मक शक्तियों से आपकी रक्षा करता है | साथियों कई बार लोग एसी जगह पर होते हैं जहाँ वो किसी को नहीं जानते और उस जगह पर कई बार उन्हें खाना पानी भी करना पड़ता है जिससे इंसान को कई बार खतरा भी होता है | साथियों एसी परिस्तिथि में रुद्राक्ष से आप ये पता कर सकते हैं कि उस खाने पानी में ज़हर है या नहीं | तो आप उस खाने के ऊपर रुद्राक्ष को लटकाइए अगर रुद्राक्ष घडी की उलटी दिशा में घूमना शुरू करता है तो आप ये समज लीजिये कि उस खाने में ज़हर है | तो ये इस तरीके से आपकी रक्षा कर सकता है | साथियों रुद्राक्ष लघभग हर भारतीय साधू संत द्वारा पहना जाता है | क्योंकी उन्हें बहुत सफ़र करना पड़ता हैं | जिसकी वजह से हर समय उनका खाना पानी और सोने का स्थान बदलता रहता है | और हर बार स्थान बदलने की वजह से थकावट होने के बाद भी नींद नहीं आती | क्योंकी एक निश्चित स्थान जहाँ इंसान सोता है वहाँ उसकी उर्जा का कुछ हिस्सा रह जाता है  | और जब इंसान अपने निश्चित स्थान को बदलता है और दुसरे स्थान पर सोता है तो वहाँ पर उपस्थित दूसरी उर्जायें उस इंसान को प्रभावित करती हैं | और कई बार ये उस इंसान नुकसानदायक भी हो सकता है | और इसीलिए रुद्राक्ष धारण किया जाता है ताकि वो आपको बहारी उर्जाओं के प्रभाव से बचा सके ये एक सुरक्षा घेरा होता है आपके लिए | साथियों रुद्राक्ष हमें अध्यात्मिक जगत में सफल होने की कृपा प्रदान करता है | रुद्राक्ष हमें अध्यात्मिकता की और समप्रित करवाता है ये हर तरीके से सहियोगी होता है | और रुद्राक्ष हमारी सहायता करता है उन सभी साधनों का इस्तमाल करने के लिए जो हमारे अध्यात्मिक विकास के लिए उपलब्ध हैं

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

Importance of Rahu in astrology