गज लक्ष्मी योग

#गज लक्ष्मी योग ।



#हस्तरेखाओं की बनावट के बीच कुछ ऐसे विशेष संयोग होते हैं जो व्‍यक्ति को समाज में एक अलग पहचान दिलवाते हैं। 
व्‍यक्ति जीवन में खूब नाम कमाता है और धन दौलत अर्जित कर लेता है। 
यह योग बहुत ही दुर्लभ होते हैं और कुछ विशेष राजनेताओं, अमीर व्‍यक्तियों और अभिनेताओं के हाथ में होते हैं। 
ज्‍योतिष में इन योगों को अलग-अलग नामों से जाना जाता है।

जिस मनुष्‍य के दोनों हाथों में भाग्‍य रेखा मणिबंध से प्रारंभ होकर सीधी शनि पर्वत पर जा रही हो और सूर्य पर्वत विकसित होने के साथ-साथ उस पर सूर्य रेखा भर पतली, लंबी और लालिमा लिए हो और उसके साथ ही मस्तिष्‍क रेखा, स्‍वास्‍थ्‍य रेखा और आयु रेखा पुष्‍ट हों तो यह सभी विशेषताएं गजलक्ष्‍मी योग कहलाता है। 

ऐसे लोग साधारण घराने में जन्‍म लेकर भी उच्‍चस्‍तरीय सम्‍मान प्राप्‍त करते हैं। 
अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हैं। 
आर्थिक और भौतिक रूप से भी इनके जीवन में कोई कमी नहीं रहती।🙏

Comments

Popular posts from this blog

A BAMBOO

श्री वृन्दावन धाम के सप्त देवालय

Chakravyuha