ग्रहों से जुड़े कुछ ज्योतिष सुझाव ------

ग्रहों से जुड़े कुछ ज्योतिष सुझाव ------

*1. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य नीच राशि में हो या राहु से पीड़ित हो तो ऐसे व्यक्तियों में आत्मविश्वास की बहुत कमी बनी रहती है ऐसे लोगो के लिए "आदित्य हृदय स्तोत्र" का पाठ करना अमृत तुल्य कार्य करता है और आत्मविश्वास में वृद्धि करता है।*

*2. यदि मंगल कुंडली में आठवे भाव में स्थित हो या कुंडली में मंगल राहु का योग हो तो ऐसे व्यक्तियों को वाहन चलते समय बहुत सावधानी रखनी चाहिए अष्टम मंगल दुर्घटनाएं अधिक कराता है।*

*3. यदि कुंडली में केतु की दशा के समय जीवन में बाधाये अधिक आ रही हों तो गणेश जी की उपासना करें लाभ मिलेगा।*

*4. यदि कुंडली में मंगल नीच राशि (कर्क) में हो, राहु के साथ हो या पाप भाव (6,8,12) में होने से पीड़ित हो तो ऐसे में व्यक्ति को  प्रोपर्टी या जमीन जायदात से जुड़े कार्य नहीं करने चाहिए हानि होती है।*

*5. यदि कुंडली में चन्द्रमाँ नीचस्थ या पाप प्रभाव में होने से मानसिक अस्थिरता और तनाव की स्थिति रहती हो तो चाँदी की एक ठोस गोली का लॉकेट सफ़ेद धागे के साथ गले में धारण करें लाभ होगा।*

*6. यदि संतान सुख में कमी हो या संतान आज्ञाकारी ना हो तो ॐ ग्राम ग्रीम ग्रौम सः गुरवे नमः का जाप करे सकारात्मक परिवर्तन होगा।*

*7. राहु की दशा में दुष्परिणाम मिल रहे हों तो सफ़ेद चन्दन की माला गले में धारण करें लाभ होगा।*

*8. जिन लोगों की कुंडली में शनि स्व उच्च राशि (मकर,कुम्भ,तुला) में हो या शुभ स्थान में बली हो तो ऐसे व्यक्तियों के लिए तकनीकी कार्य, मसीनों, पुर्जों, लोहे, स्टील और केमिकल प्रोडक्ट्स का कार्य लाभकारी होता है।*

*9. यदि जीवन में बार बार दुर्घटना या एक्सीडेंट की स्थिति बनती हो तो हनुमान चालीस और संकटमोचन हनुमानाष्टक का रोज पाठ करें लाभ होगा।*

*10. जिन लोगों की कुंडली में लाभेश (ग्यारहवे भाव का स्वामी) छटे, आठवे, बारहवे भाव में होकर कमजोर हो, नीच राशि में में हो या अन्य प्रकार पीड़ित हो तो ऐसे लोगों को बिजनेस के क्षेत्र में नहीं जाना चाइये हानि की संभावनाएं अधिक होती हैं।*

*11. यदि जीवन में यश और प्रसिद्धि की कमी हो तो सूर्य की उपासना करें सकारात्मक परिवर्तन होंगे।*

*12. यदि कुंडली में चन्द्रमाँ स्व उच्च राशि (कर्क,वृष) में होकर शुभ स्थान में बलि हो या दशम भाव में बली होकर स्थित हो और लाभेश शुभ स्थिति में हो तो ऐसे व्यक्ति को कन्फेक्शनरी, डेयरी प्रोडक्ट और पानी से जुड़े कार्य करना लाभदायक होता है।*

*13. यदि कुंडली में शुक्र पीड़ित होने से आर्थिक पक्ष संघर्षपूर्ण हो तो प्रत्येक शुक्रवार को गाय को खीर खिलाएं लाभ होगा।*

*14. यदि कुंडली के केंद्र भाव में कोई पाप योग (जैसे गुरुचांडाल योग, ग्रहण योग, अंगारक योग) बन रहा हो, छटे भाव में कोई पाप ग्रह नीच राशि में हो या कुंडली में मंगल बहुत पीड़ित हो तो ऐसे व्यक्ति को किसी भी प्रकार का लोन या कर्ज लेने से बचना चाहिए ऐसे में कर्ज या लोन का रिपेमेंट करने में बहुत बाधायें आती हैं।*

*15. यदि शीत रोग (नजला, जुखाम, कफ, खांसी) अधिक परेशान करते हों तो चन्द्रमाँ के मन्त्र ॐ सोम सोमाय नमः का नियमित रूप से जाप करें लाभ होगा।*

*16. यदि शिक्षा में बार बार बाधायें आती हों तो बृहस्पति मन्त्र ॐ ग्राम ग्रीम ग्रौम सः गुरवे नमः का नियमित रूप से जाप करें सकारात्मक परिवर्तन होंगे।*

*17. यदि मन में निराशा का भाव रहता हो तो नियमित रूप "आदित्य हृदय स्तोत्र" का पाठ करें अवश्य लाभ होगा।*

*18. जिन जातकों की कुंडली में बुध स्व उच्च राशि (मिथुन,कन्या) में होकर बली हो या शुभ स्थानों में होकर बली स्थिती में हो तो ऐसे व्यक्तियों को गणनात्मक और वाणिज्य से जुड़े विषयों जैसे अकाउंटिंग, सीए., टैली, और कंप्यूटर फील्ड में अच्छी साफलता मिलती है।*

*19. यदि बच्चा रात को सोते हुए डर जाता हो तो सोते समय उसके सिराने पर या तकिये के नीचे "हनुमान चालीसा" रख दें सकारात्मक परिवर्तन होंगे।*

*20. जोड़ों के दर्द की अमास्या यदि हमेशा बनी रहती हो तो शनि मन्त्र - ॐ शम शनैश्चराय नमः का नियमित रूप से जाप करें लाभ होगा।*

*21. यदि विवाह में विलम्ब हो तो पुरुष जातक शुक्र मन्त्र - ॐ शुम शुक्राय नमः तथा स्त्री जातक मंगल मन्त्र - ॐ अंग अंगारकाय नमः का नियमित जाप करें लाभ होगा।*

*22. यदि शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या के कारण अधिक बाधाएं आ रही हों तो नियमित रूप से शनिवार को पीपल पर सरसों के तेल का दिया जलाएं और गरीब व्यक्तियों को भोजन कराएं लाभ होगा।*

*23. जिन जातकों की कुण्डली में बृहस्पति और सूर्य स्व उच्च राशि या शुभ स्थानों में होकर मजबूत स्थिति में हों तो ऐसे जातकों के लिए मैनेजमेंट का फील्ड करियर के लिए अच्छा होता है।*

*24. यदि कुण्डली में कालसर्प योग के कारण जीवन में संघर्ष की अधिकता हो तो पक्षियों और कुत्तों को प्रतिदिन भोजन दें लाभ होगा।*

*25. यदि कुण्डली में बृहस्पति की दशा चल रही हो तो बृहस्पतिवार को विष्णु भगवान् को गेंदे के फूल अर्पित करें शुभ परिणाम होंगे।*

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

Importance of Rahu in astrology