वास्तु
अधिकांश मित्रों की समस्याओं को देखते हुए मैने ये निर्णय लिया है की आज से फ़ेसबुक पर रोज एक वास्तु टिप्स पोस्ट करूँगा जिससे सभी को वास्तु के विषय में पर्याप्त जानकारी मिल सके और अपनी समस्याओं के सामाधान के लिए किसी को कहीं ओर भटकना नही पड़े।
इसी कड़ी में आज का ज्ञान.... क्रमांक 3.
किस दिशा में कितनी जगह छोड़कर घर बनाये ( सेड बैक एरिया ) ...
किसी भी भवन का निर्माण करते समय ...वास्तु के हिसाब से
सबसे ज्यादा खुली जगह ...उत्तर दिशा में होनी चाहिए
उत्तर से कम...पुर्व दिशा में
पुर्व से कम...पश्चिम दिशा में
और पश्चिम से कम ...दक्षिण दिशा में हो तो ...ऐसे भवन सर्वश्रेष्ठ होते हैं
अर्थात सबसे ज्यादा उत्तर दिशा में और सबसे कम दक्षिण दिशा में सेड बैक एरिया छोड़कर घर बनाना ज्यादा शुभ होता है
परन्तु ये नियम बड़ी जगहों पर या फ़ार्म हाउस में तो लागु किया जा सकता है पर शहरों में जगह की कमी की वजह से संभव नही है क्योंकि यहाँ सरकारी नियमों के हिसाब से सेड बैक एरिया छोड़ना पड़ता है ....ऐसी स्थिति में वास्तु दोष कम करने के लिए ...
उत्तर दिशा का फर्श लेवल सबसे नीचा रखें
पुर्व दिशा का उत्तर से ऊँचा ...
पुर्व से ..पश्चिम का फर्श ऊँचा व
पश्चिम से ...दक्षिण दिशा का फर्श ऊँचा रखने से ...
सेड बैक एरिये से उत्पन्न हुऐ वास्तु दोषों के दुश्प्रभाव को बहुत कम किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment