शुक्र मणि लॉकेट की चमत्कारी शक्तियां ?

शुक्र मणि लॉकेट की चमत्कारी शक्तियां ?

ज्‍योतिष के अनुसार मनुष्‍य के जीवन में शुक्र ग्रह बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लक्ष्मी जी, माँ काली और गुरु शुक्राचार्य जी को शुक्र ग्रह से सम्बंधित माना गया है | अगर शुक्र ग्रह मज़बूत है तो वह व्‍यक्‍ति को सभी प्रकार के भौतिक सुख प्रदान करता है और सुख-सुविधाएं देता है। परन्तु अगर शुक्र कमज़ोर है तो इंसान रोग, शोक, पीड़ा से पीड़ित हो सकता है | शुक्र ग्रह की पीड़ा से बचने के लिए शुक्र मणि स्टोन (Shukra Mani Stone locket ) बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो सकता है।

शुक्र ग्रह का भाग्‍य रत्‍न डायमंड होता है जो कि बहुत महंगा आता है। इस वजह से हर कोई डायमंड नहीं पहन पाता है और शुक्र देव की कृपा से वंचित रह गया है वो व्यक्ति ऐसे में शुक्र मणि धारण कर सकता हैं।

जिन लोगों का जन्‍म अप्रैल के महीने में हुआ है, वो व्यक्ति शुक्र मणि लॉकेट धारण कर सकता हैं।

शुक्र मणि स्‍टोन हर तरह की बीमारियों एवं विकारों के इलाज में मदद करता है। मानसिक और शारीरिक व्‍याधियों से शुक्र मणि स्‍टोन आपको रक्षा प्रदान कर सकता है।

चमत्‍कारिक शुक्र मणि सभी तरह की बुरी शक्‍तियों और ऊजाओं को नष्‍ट करता है। अगर कोई आपकी सफलता से जलता है या ईर्ष्‍या करता है तो शुक्र मणि ऐसे लोगों से आपकी रक्षा कर सकता है।

यदि आपकी याद्दाश्‍त कमजोर है या क्रिएटिव सोचने में दिक्‍कत होती है तो शुक्र मणि आपके दिमाग के बंद ताले को खोलकर आपकी मानसिक और बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है।

शुक्र मणि लॉकेट आपके मूड को बेहतर बनाता है और आपको आपके आसपास की नेगेटिविटी से बचाता है।

शुक्र मणि कैसे धारण करें :

चूंकि, यह शुक्र ग्रह का रत्‍न है इसलिए इसे शुक्रवार के दिन धारण करना चाहिए। शुक्‍ल पक्ष या किसी भी शुक्रवार की सुबह स्‍नान के बाद घर के पूजन स्‍थल में बैठ जाएं।

एक तांबे का पात्र लें और उसमें कच्‍चा दूध या गंगाजल डालें। इसमें शुक्र मणि को डुबो दें और 108 बार ‘ऊं शुक्राय नम:’ का जाप करें। जाप पूर्ण होने पर धूप-दीप दें और फिर इसे धारण कर लें।


Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story