केतु मंगल एवं शनि के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने का उपाय एव मुहूर्त

केतु मंगल एवं शनि के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने का उपाय एव मुहूर्त


दिनांक 11 फरवरी 2022 माघ मास शुक्ल पक्ष दसमी तिथि शुकवासरे
दोपहर दो बजे पूर्व
1.जिसकी जन्मपत्रिका में मंगल,शनि, एवं केतु नकारात्मक हो और वर्तमान में कर्ज एव कार्यवरोध की स्थिति उत्पन्न हो रही हो
2. जिनके पारिवारिक रिश्तों में धन संपत्ति के कारण मनमुटाव हो
या न्यायालय से बाधित हो
3.वित्तिय लेनदेन समय पर न हो रहा हो या कर्ज लम्बे समय से हो
4.जिनके कार्य मे विलम्ब हो रहा हो या बार बार कार्य टाले जा रहे हो या एकदम से अवरुद्ध हो
5. जिनके उपाय सिद्ध नही हो रहे हो,कार्य या व्यवहार से मन अशांत हो
सन्तान पक्ष से चिंता हो
उपरोक्त के भिन्न भी जिनके शनि मंगल केतु जनित कोई भी पीड़ा हो,त्रिक भवन में बैठे हो या महादशा चल रही हो
उपाय
ऊपर सबसे पहले मुहूर्त लिखा हुआ है
उपरोक्त मुहूर्त के दिन एक स्वेत ध्वज जो  त्रित्री वर्ग से पिरामिड के आकार हो
जिसका वजन ढाई सेर से अधिक न हो
मंदिर में या किसी सघन हरे वृक्ष पर ध्वज रोपित करने से मंगल शनि एव केतु  जनित अनिष्ट निवारण का अचूक उपाय है
कृपया अपनी निजी पण्डित जी अपनी कुंडली दिखवाकर फिर आवश्यक हो तो यह उपाय अवश्य करें
बिना कुण्डली दिखवाएं या मनमर्जी से यह उपाय न करें
मुहूर्त विशेष होने के कारण लाभ पाएं
ऋण मुक्ति एव कार्य सिद्धि के उपाय भी शीघ्र ही अगली पोस्ट पर

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story