ग्रहो की युति

ग्रहों की युति के फल:

🌟सूर्य-गुरु:उत्कृष्ट योग,मान-सम्मान,प्रतिष्ठा,यश दिलाता है।उच्च शिक्षा हेतु दूरस्थ प्रवास योग,बौद्धिक क्षेत्र में असाधारण यश देता है।
🌟सूर्य-शुक्र:कला क्षेत्र में विशेष यश दिलाने वाला योग है।विवाह व प्रेम संबंधों में भी नाटकीय स्थितियाँ निर्मित करता है।
🌟सूर्य-बुध:यह योग व्यक्ति को व्यवहार कुशल बनाता है।व्यापार-व्यवसाय में यश दिलाता है।कर्ज आसानी से मिल जाते हैं।
🌟सूर्य-मंगल:अत्यंत महत्वाकांक्षी बनाने वाला यह योग व्यक्ति को इच्छाशक्ति व साहस देता है।ये व्यक्ति किसी क्षेत्र में अपने आपको श्रेष्ठ सिद्ध करने की योग्यता रखते हैं।
🌟सूर्य-चंद्र-शुक्र
सूर्य,चंद्र,शुक्र की युति जन्मपत्रिका में हो तो जातक हीनवीर्य,व्यापारी,सुखी,निसंतान या अल्पसंतान,लोभी एवं साधारण धनी होता है

🌟सूर्य-चंद्र-शनि
सूर्य,चंद्र एवं शनि की युति जन्म पत्रिका में हो तो जातक अज्ञानी,धूर्त,वाचाल पाखंडी,अविवेकी, चंचल,अविश्वासी होता है

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story