धन भाव और पंचम भाव में क्या राहु


 प्रश्न -  धन भाव और पंचम भाव में क्या राहु धन और संतान संबधित पीड़ा देता है क्या बुद्धि को हर लेते है 
✍️ उत्तर - सबसे पहले समझते है 2nd  🏠 हाउस 5 th 🏠 हाउस क्या है और इनसे क्या देखते है 
2nd 🏠  भाव= नकद पैसा बैंक बेलेंस , भोजन वाणी , कुटुंब है  
5 th 🏠भाव पूर्व जन्म के कर्म , बुद्धि , संतान , लव अफेयर है आपका मनोरंजन है ।
🔱 ज्योतिष में कुछ लोगो को भ्रम है कि धन भाव में राहु धन का नुकसान ही देगा जातक मास मदिरा का प्रयोग करेगा और जूठ बोलेगा इसके साथ है पंचम भाव के राहु को लेकर भ्रम है कि ये बुद्धि खराब कर देगा संतान प्राप्ति में परेशानी और संतान को पीड़ा देगा , शिक्षा में रुकावट और लव अफेयर देगा ये ठीक नहीं है ऐसा हमेशा हो ये कहना ग़लत होगा ।
✍️ अगर दूसरे घर में राहु हो और राहु पर किसी ग्रह की दृष्टि ना हो , राहु अकेला हो  घर का स्वामी नवम एकादश या पंचम भाव में हो तो ये राहु अपार धन दौलत देगा ✴️✴️
दूसरे भाव के राहु पर कारक बली गुरु की दृष्टि हो और चन्द्र पीड़ित ना हो तो जातक सात्विक होगा ।
✍️ पंचम भाव में राहु हो तो पंचम भाव के स्वामी की तरह फल देने में सक्षम होगा शर्त राहु पर किसी अशुभ गृह 6 8 11 12 भाव के स्वामी और बाधक ग्रह की दृष्टि ना हो , दृष्टि हो तो शुभ और बली ग्रह की हो , राहु अकेला बैठा हो पंचम भाव का स्वामी शुभ भावो में बैठा हो तो ये पंचम भाव का राहु संतान सुख धन बुद्धि विवेक शिक्षा सब देगा 

🕉️🕉️
✍️ टॉपिक - पंचम भाव में राहु 🐍🐍
🕉️ पंचम भाव आपकी बुद्धि एंजॉयमेंट शिक्षा लव अफेयर संतान और पूर्वजन्म के शुभ कर्म और बिना मेहनत के धन का है 
पंचम भाव आपके आर्टिस्टिक टैलेंट का है ।
🦚 पंचम भाव में राहु हो और पंचमेश बली हो तो आपकी बुद्धि बहुत तेज होगी आपका दिमाग दुनियादारी और इच्छाओं के पीछे भागेगा आप लव अफेयर पैसा नोकरी बिज़नेस शेयर मार्केट और भोग जैसी भौतिकतावादी चीजों के पीछे भागेंगे और 5 th लॉर्ड 5 th हाउस बली हुआ तो प्राप्त भी कर लेंगे लेकिन इसके विपरीत 5 thभाव और 5th लॉर्ड और कारक पीड़ित हुआ तो आपकी अत्यधिक इच्छाएं और बुद्धि ही आपके दुख का कारण होगी आप भौतिक चिजॊ के पीछे भागते भगते अपनी बुद्धि और मन को भ्रमित और पीड़ित कर लेंगे आप चाहेंगे फ्री में धन मिल जाए लॉटरी सट्टा शेयर मार्केट से बिना मेहनत किए धन मिल जाए लेकिन मिलेगा कुछ नहीं यही राहु की दशा महादशा आपको पीड़ा और मानसिक संताप देगी अगर चन्द्र बुध भी कमजोर हुए तो नशा जुआ सट्टा शेयर मार्केट आपको बर्बाद कर देगा ।
🔱 नोट - जो लोग सोचते है राहु हमेशा बुरा फल देता है ये सही नहीं है राहु सिर्फ एक छाया गृह है एक ऊर्जा है अगर ऊर्जा सही दिशा में लगे तो वरदान गलत दिशा में लगे तो अभिशाप राहु के फल राशि लॉर्ड नक्षत्र लॉर्ड की पोजिशन और युति दृष्टि पर निर्भर होते है ।
✍️ अता स्पष्ट है धन भाव पंचम भाव में राहु अच्छा और बुरा दोनों प्रकार का फल दे सकता है 

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story