कहानी

भारत से कोसों मील दूर नीडरलैंड के सबसे भूतहा जगहों में उस हवेली का नाम भी शुमार था', 'हवेली के चारों ओर घने जंगलों का डेरा था', 'यहां तक कि हवेली के ईंटों की बीच से भी कई छोटे छोटे पेड़ अपने जड़ों को फैलाने की कोशिश में लगे थे', 'हवेली की बनावट,उसकी नक्काशी,बाहर सामने की ओर लगी हुई टूटे फव्वारे और मूर्तियों के अवशेष चीख चीखकर जैसे बयां कर रहे हो किसी ज़माने में रही इस हवेली की खूबसूरती और भव्यता', "कहावत है कि 'मार्गरेट मैनर' में किसी औरत की रूह भटकती है", 'कई लोगों ने उस रूह की आह भरी सिसकियाँ रात के सन्नाटे में उस हवेली से आते सुना है', 'दिन के उजाले में वहां कोई हलचल नहीं होती', "लेकिन रात के तीन बजे से\xa0 सुबह के पांच बजे के बीच 'मार्गरेट मैनर' जैसे ज़िंदा हो उठती है", 'उस हवेली के पास जाने से तो सभी डरते है,पर रात से सुबह के बीच वहां से आने वाली एक औरत की दर्दनाक चीख सभी ने सुनी है', 'वो अनजान औरत की आवाज़ पहले तो चीखती चिल्लाती है', 'जैसे कोई उसे तड़पा रहा हो', "वो जोर जोर से डच भाषा में 'रेड मेई", "' रेड मेई", "' चिल्लाती है,जिसका अर्थ होता है 'मुझे बचाओ'", 'पर वो औरत की रुह किसकी थी और मरने के बाद भी उसे कौन तड़पा रहा था ये कोई नहीं जानता था', 'उस हवेली का जो अंतिम वारिस था,उसका किसी ने बेरहमी से कत्ल कर दिया था', 'ऐसा लगता था जैसे बेरहमी की हद को कातिल जानबूझकर पार करना चाहता था', 'पहले तो उस इंसान को तरह तरह की यातनाएं दी गयी और आखिर में जिंदा ही कुत्तों से नुचवाकर मार डाला गया', 'जब पुलिसवाले लाश का मुआयना करने गए थे तो उन्हें लाश साबुत नहीं बल्कि टुकड़ों में घर के चारों ओर फैली मिली थी', 'कुत्तें तब भी लाश की फटी हुई पेट से आंतें निकालकर चबा रहे थे', 'और ठीक इस रोंगटे खड़े कर देने वाली कत्ल के बाद से ही इस हवेली से अजीबो गरीब आवाज़ रात के सन्नाटे में गूंजती रहती है', 'जब आसपास के लोगों ने लोकल पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट की तो पहले तो उनका बड़ा मज़ाक बनाया पुलिस वालों ने', 'पर जब दो पुलिस अफसर हवेली की जांच पड़ताल करते वक़्त गायब हुए, तो अधिकारियों को मामले की गंभीरता समझ में आई', 'रातों रात वो हवेली पूरी दुनिया में मीडिया के आकर्षण का केंद्र बन गया', 'देश विदेश से कई विशेषज्ञ आए और हवेली की जांच की', 'उन्हें वहां काफी तेज मात्रा में नेगेटिव एनर्जी का एहसास हुआ', 'कोशिश तो बहुत की गई कि उस हवेली का नेगेटिव एनर्जी को खत्म किया जाए', 'पर जिस किसी ने भी ऐसी कोशिश की,हवेली की मनहूसियत उन्हें निगल गई', 'किसी की लाश पंखे से लटकी मिली तो कोई अजीब से हादसे का शिकार हो गया', 'जैसे कोई चेतावनी दे रहा हो सबको की हवेली को उसके हाल पर छोड़ दिया जाए वरना सब बेमौत मरेंगे', 'थक हारकर सभी ने उस हवेली की ओर रुख करना ही बंद कर दिया', 'भूतहा होने की वजह से उस हवेली का कोई खरीद्दार भी नहीं मिल पाया था', 'यहां तक कि लोग ये भी कहते है कि हवेली की चारों तरफ फैली नेगेटिव एनर्जी के चलते आसपास कुछ भी प्रोजेक्ट बन पाना नामुमकिन है', 'कई लोग जो इस बात को कोरी बकवास मानते थे,उन्होंने बड़े जोरों शोरों से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट्स हवेली के आसपास बनाने शुरू किए'

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story