मुलांक 8

*अंक ज्योतिष की बात मानें तो ये आदमी के मुलांक वाले अपना गाड़ी नम्बर के भाग्यांक के गाड़ी नही लेना चाहिए .*

मान लें कि आपका मुलांक 1 है और गाड़ी नम्बर का कुल योग  8 आ रहा है तो दुर्घटनाओं की सम्भावना ज्यादा होती है. 
*मान ले अगर आपका मुलांक  1* आता है तो आपको गाड़ी नम्बर का कुल योग 1, 2, 3 या 5 रखना चाहिये.  8 नम्बर वाला वाहन ना रखें तो बेहतर होगा. आप पीले, सुनहरे, अथवा क्रीम रंग का वाहन खरीदें. नीले,भुरे, बैगनी या काले रंग की वाहन क्रय करने से बचें.

*अगर आपका मुलांक  2* आता है तो आपको गाड़ी नम्बर का कुल योग 1, 2, 3 या 5 रखना चाहिये. 4, 8 या 9 नम्बर वाला वाहन ना रखें तो बेहतर होगा. आप सफेद अथवा हल्के रंग का वाहन खरीदें. लाल अथवा गुलाबी रंग की वाहन क्रय करने से बचें.
*अगर आपका मुलांक  3* आता है तो आपको गाड़ी नम्बर का कुल योग 1, 3, या 5 रखना चाहिये. 6 या 9 नम्बर वाला वाहन ना रखें तो बेहतर होगा. आप पीले, बैंगनी , अथवा गुलाबी रंग का वाहन खरीदें. हल्के हरे सफेद ,भुरे रंग की वाहन क्रय करने से बचें.
*अगर आपका मुलांक 4* आता है तो आपको गाड़ी नम्बर का कुल योग 3,5 या 7 रखना चाहिये. 2, 6 या 8 नम्बर वाला वाहन ना रखें तो बेहतर होगा. आप नीले अथवा भुरे रंग का वाहन खरीदें. गुलाबी या काले रंग की वाहन क्रय करने से बचें.
*अगर आपका मुलांक  5* आता है तो आपको गाड़ी नम्बर का कुल योग  1,3 या 5 रखना चाहिये.  आप हल्के हरे, सफेद अथवा भुरे रंग का वाहन खरीदें. पीले, गुलाबी या काले रंग की वाहन क्रय करने से बचें.
*अगर आपका मुलांक  6* आता है तो आपको गाड़ी नम्बर का कुल योग 1 या 5 रखना चाहिये. 3 या 9 नम्बर वाला वाहन ना रखें तो बेहतर होगा. आप हल्के नीले , गुलबी , अथवा पीले रंग का वाहन खरीदें. कले रंग की वाहन क्रय करने से बचें. 
*अगर आपका मुलांक  7* आता है तो आपको गाड़ी नम्बर का कुल योग 1, 2,4  या 5 रखना चाहिये. 3 या 9 नम्बर वाला वाहन ना रखें तो बेहतर होगा. आप नीले , अथवा सफेद रंग का वाहन खरीदें.
*अगर आपका मुलांक  8* आता है तो आपको गाड़ी नम्बर का कुल योग  5 या 8 रखना चाहिये. 1, 2 या 4 नम्बर वाला वाहन ना रखें तो बेहतर होगा. आप काले, नीले, अथवा बैगनी रंग का वाहन खरीदें.
*अगर आपका मुलांक  9* आता है तो आपको गाड़ी नम्बर का कुल योग 1, 3  या 5 रखना चाहिये. 2 या 6 नम्बर वाला वाहन ना रखें तो बेहतर होगा. आप लाल , अथवा गुलाबी रंग का वाहन खरीदें.

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story