राहु अपनी #महादशा में शुभ तथा अशुभ दोनों प्रकार के फल देते हैं
💐राहु अपनी #महादशा में शुभ तथा अशुभ दोनों प्रकार के फल देते हैं 💐
1️⃣.यदि कुंडली में राहु शुभ हो तो शुभ और अशुभ हो तो अशुभ फल देते हैं,💐
2️⃣.राहु की महादशा अठारह वर्ष की होती है जो बहुत लंबी है।यदि राहु अशुभ फल देने लगे तो अच्छे से अच्छा इंसान की जिंदगी भी नर्क बन जाता है💐
3️⃣.उसका आत्मविश्वास कभी सातवें आसमान पर रहेगा तो कभी शून्य हो जाएगा। 💐
4️⃣.खुद को बुद्धिमान समझने वाला व्यक्ति भी ऐसे ऐसे मूर्खतापूर्ण कार्य करेगा 💐
5️⃣.जिस पर उसे भी विश्वास नहीं होगा समाज में उसकी प्रतिष्ठा काम होने लगेगी सेक्स और ड्रग्स जुवा जैसे कर्मों से उसका विवेक तेज और धन नष्ट होने लगता है,💐
6️⃣.कभी कभी तो प्राण भी संकट में पड़ जाता है लेकिन किसी ना किसी तरह से बच भी जाता है 💐
।
7️⃣.व्यक्ति को खुद में भी विश्वास नहीं होता यूं कहें कि अशुभ राहु चरित्र को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है।💐
8️⃣. सिर में चोट लगना मिथ्या आरोप पागलपन जेलयात्रा हमेशा शंका करते रहना और कल्पना लोक में जीना भी अशुभ राहु के लक्षण है 💐
9️⃣. राहु आदमी को इतना संघर्ष देता है कि इंसान को तोड़ कर रख देता है लेकिन वो संघर्ष केवल भोगने वालों को ही पता होता है। 💐
1️⃣.लेकिन इतना संघर्ष के बाद भी जो अपने लक्ष्य और सही रास्ते से नहीं भटकता है राहु उसे हीरा बनाकर छोड़ता है💐
2️⃣.व्यक्ति लीडर बन जाता है उसे उसका लक्ष्य अवश्य मिलता है वह फिर से चरित्रवान बलवान बुद्धिमान बन जाता है।अतः हम ना राहु को बुरा कह सकते हैं ना संघर्ष को।💐
Comments
Post a Comment