लाजवर्त धारण करने के लाभ ?
लाजवर्त धारण करने के लाभ ?
लाजवर्त शनि और राहू-केतु के समस्त दोषों और बुरे प्रभावों को समाप्त करता है।
यदि बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हों तो लाजवर्त धारण करने से लाभ पहुंचता है।
यह आकस्मिक रूप से होने वाली धन हानि, स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव करता है।
लाजवर्त बुरी नजर, जादू-टोना, नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद करता है।
राहू-केतु के कारण पितृ दोष का निर्माण भी होता है। लाजवर्त पहनने से पितृ दोष शांत होता है।
व्यापार-व्यवसाय या नौकरी में बाधा आ रही हो तो लाजवर्त धारण करना उचित रहता है।
यह दिमाग को शांत रखने का काम भी करता है। मानसिक स्थिरता लाजवर्त से आती है।
इसे पहनने से आर्थिक तंगी दूर होती है, पैसों के आगमन में आ रही रूकावटें दूर होती हैं।
जिनकी जन्म कुंडली में सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण दोष है उन्हें भी यह पहनना चाहिए।
घर में बरकत नहीं रहती, सदस्यों को तनाव-डिप्रेशन रहता है तो लाजवर्त की माला को घर की पश्चिम दिशा में लटकाएं।
लाजवर्त रत्न धारण करने से जीवन में सुख शांति आती है और जीवन की सभी परेशानियां जल्द ही समाप्त हो जाती है ।
Comments
Post a Comment