सुगंधित वस्तुओं से ग्रह शांति

*🕉️सुगंधित वस्तुओं से ग्रह शांति🕉️* 

*ग्रहों व नक्षत्रों की अनुकूलता प्राप्त करने के लिए उस ग्रह से संबंधित वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए एवं ग्रह से संबंधित क्रियाकलाप करने चाहिए।*

*यदि आपको लगता है कि कोई ग्रह या नक्षत्र आपकी जिंदगी में परेशानी खड़ी कर रहा है तो आप "सुगंध" से इन ग्रह नक्षत्रों के बुरे प्रभाव को कम कर सकते हैं। तो जानिए कि कैसे सुगंध से ग्रहों की शांति की जा सकती है--:* 
 
 *सूर्य ग्रह-----:* 
यदि आपकी कुंडली में सूर्य ग्रह बुरे प्रभाव दे रहा है तो आप केसर या गुलाब की सुगंध का उपयोग करें। घर के लिए रूम फ्रेशनर लाएं और शरीर के लिए इस सुगंध का कोई इत्र उपयोग करें, इससे सूर्य ग्रह की अनुकूलता प्राप्त होगी...।
 
 *चंद्र ग्रह----- :* 
चंद्रमा मन का कारक ग्रह है अत: इसके लिए चमेली और रातरानी के इत्र का उपयोग कर सकते हैं...।

 *मंगल ग्रह----- :* 
 मंगल ग्रह की परेशान से मुक्त होने के लिए लाल चंदन का इत्र, तेल अथवा सुगंध का उपयोग कर सकते हैं...।

*बुध ग्रह-----:* 
कुंडली में यदि बुध ग्रह खराब प्रभाव में है तो बुध ग्रह की शांति के लिए चंपा का इत्र तथा तेल का प्रयोग बुध के शुभ प्रभाव के लिए उत्तम है...।

 *गुरु ग्रह----- :* 
गुरु ग्रह की अनुकूलता के लिए केसर और केवड़े का इत्र के उपयोग के अलावा पीले फूलों की सुगंध से गुरु की कृपा पाई जा सकती है...।
 
 *शुक्र ग्रह----- :* 
 यदि कुंडली में शुक्र ग्रह खराब हो तो उसकी अनुकूलता प्राप्त करने के लिए, शुक्र को सुधारने के लिए सफेद फूल, चंदन और कपूर की सुगंध लाभकारी होती है। 
चंपा, चमेली और गुलाब की तीक्ष्ण खुशबू से शुक्र खराब हो जाता है...।
 
 *शनि ग्रह--- :* 
कुंडली में यदि शनि ग्रह खराब है तो उसके अनुकूलता प्राप्त करने के लिए, खराब प्रभाव को अच्छे प्रभाव में बदलने के लिए कस्तुरी, लोबान, लोंग, गूगल तथा सौंफ की सुगंध का उपयोग कर सकते हैं...।
 
*राहु और केतु छाया ग्रह--:* 
 यदि आपकी कुंडली में राहु व केतु ग्रह बुरा प्रभाव दे रहे हैं तो आप गाय का घी व कस्तुरी के इत्र का उपयोग कर राहु ग्रह के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है। 
यदि ये उपलब्ध ना हो तो घर में प्रतिदिन कर्पूर जलाएं व गुड़ और घी को मिलाकर उसे कंडे पर जलाएं, पूरे घर में गूगल जला कर घूमाए...।।
 
             

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

Importance of Rahu in astrology