सूर्य ग्रह

सूर्य ग्रह

सूर्य ग्रह ​को कुंडली का प्रधान ग्रह माना जाता है. पृथ्वी के जीवो के लिए सूर्य ग्रह ऊर्जा का बड़ा स्रोत है। अतः सूर्य का सीधा प्रभाव पृथ्वी के सभी जीवो पर पड़ता है।
                जब सूर्य ग्रह कुंडली में मजबूत स्थिति में होता है तो यश- मान,आरोग्य,नौकरी, व्यवसाय, राजनीति क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है, और यदि कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर स्थिति में है तो इन सभी क्षेत्रों में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सूर्य ग्रह के बुरे प्रभाव से व्यक्ति को अनेक रोगों का सामना भी करना पड़ता है।

*☀️सूर्य को मजबूत करने के उपाय-:* 
*1.* जिन लोगों को अपना सूर्य ग्रह मजबूत करना है, उनको कम से कम 12 रविवार का व्रत रखना चाहिए. आप रविवार का व्रत पूरे एक साल या 30 रविवार तक भी रख सकते हैं. इससे सूर्य की कृपा प्राप्त होती है और सफलता मिलती है..।
*NOT-:* रविवार के व्रत में नमक बिल्कुल नहीं खाना चाहिए।

*2.* सूर्य को मजबूत करने के लिए रविवार के दिन स्नान के बाद लाल कपड़ा पहनें और "ऊं ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:" मंत्र का जाप 3, 5 या 12 माला करें या सूर्य भगवान के द्वादश नाम का जप करें या श्री गायत्री मंत्र के जप करें, आपकी जिसमें रुचि हो वह करें अवश्य लाभ होगा..।

*3.* रविवार के दिन प्रात: स्नान के बाद एक तांबे के पात्र में साफ जल में लाल चंदन, कुमकुम, लाल फूल, अक्षत् एवं दूर्वा मिलाकर रखें. फिर सूर्य देव को जल अर्पित करें. ऐसा करने से भी सूर्य मजबूत होता है..।

*4.* रविवार के दिन नमक का सेवन न करें., खाने में दलिया, दूध, दही, घी, चीनी, गेहूं की रोटी, गुड, फल इत्यादि का सेवन करें..।

*5.* हमेशा सूर्योदय से पहले उठना चाहिए व स्नान करना चाहिए। उगते हुए सूर्य को नमस्कार करना चाहिए और जल अर्पित करना चाहिए।

*6.* जिनका सूर्य कमजोर होता है, उनको लाल और पीले रंग वाला वस्त्र, गुड़, सोना, तांबा, माणिक्य, गेहूं, लाल कमल, मसूर दाल, गाय आदि का दान करना चाहिए। 
*NOT -:* लेकिन ग्रह शांति के लिए दान देने से पहले कुंडली में ग्रह की स्थिति जरूर देख लेना चाहिए..।

*7.* सूर्य के लिए आप रत्न माणिक्य धारण कर सकते हैं. आप सूर्य के उपरत्न तामड़ा, लालड़ी या सूर्यकांत मणि भी पहन सकते हैं..।
*NOT-:* अच्छे विशेषज्ञ से कुंडली का विश्लेषण करवा कर ही रत्न धारण करें।

*8.* सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए आप आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. इस दिन आप गायत्री मंत्र का जाप भी कर सकते हैं या आप सूर्य के द्वादश नाम का जप कर सकते हैं..।

*9.* सूर्य ग्रह को मजबूत करने का आसान उपाय है रविवार को गौ सेवा करना. रविवार के दिन गाय को रोटी खिलाएं. मछलियों को आटे की गोलियां डालें और चिंटियों को गेहूं के आटे में चीनी शुद्ध गाय का घी मिलाकर  डालें..।

*10.* सूर्य ग्रह को मजबूत करने का सबसे आसान उपाय है कि प्रतिदिन अपने माता पिता के चरण स्पर्श कर आशीष लें. उनकी आज्ञा का पालन करें और उनका ख्याल रखें, सेवा करें..।।
                           

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story