शनि देव

स्वप्न के माध्यम से शनि देव के संकेत..
_

आप सभी सोते समय सपने जरूर देखते होंगे. कई बार इन सपनो में हम अजीब अजीब चीजे देख लेते हैं. ऐसे में कुछ चीजो का सीधा संबंध आपकी जिंदगी से भी होता हैं. आज हम आपको सपने में दिखने वाले कुछ ऐसे संकेतो के बारे में बताएंगे जिन्हें स्वयं शनिदेव अपने भक्तो को दिखा कर किसी चीज के लिए आगाह कर रहे होते हैं।

स्वप्न संकेत..
_

1. यदि आपको सपने में शनिदेव काले भैंसे पर सवार दिखाई दे तो समझ जाइए आपकी जिंदगी में कोई बहुत बड़ी दुर्घटना होने वाली हैं. इस दुर्घटना को टालने के लिए आपको शनि मंदिर में जाकर तिल का तेल अर्पण करना चाहिए. साथी ही आप शनिवार के दिन शनिदेव के नाम का व्रत भी रखे. इसके विपरीत यदि आपको सपने में सिर्फ काला भैंसा दिखाई देता हैं और शनिदेव दिखाई नहीं देते हैं तो समझ जाइए कि ये दुर्घटना आपके साथ नहीं बल्कि आपके किसी करीबी के साथ होने वाली हैं. ऐसी स्थिति में भी आप यही उपाय अपनाकर अपने करीबियों को क्षमा करने की विनती कर सकते हैं.

2. यदि आप सपने में कौआ को दाना चुगते
या कोई और भोजन ग्रहण करते हुए देखते हैं तो समझ जाइए कि आपको जल्द ही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलने वाला हैं. आपको बता दे कि कौआ शनिदेव का वाहन होता हैं ऐसे में इसे दाना चुगते हुए देखना संकेत हैं कि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने वाला हैं.

यदि आप ने इस कौए के साथ शनिदेव को भी देख लिया तो समझ जाइए कि आपके भाग्य खुल चुके हैं. शनिदेव आप से बहुत प्रसन्न हैं और जल्द आपको बहुत बड़ा धन लाभ होने वाला हैं. ऐसे में आपको चाहिए कि आप शनिदेव की पूजा आराधना में कोई कमी नहीं छोड़े और उन्हें हमेशा प्रसन्न ही रखे.

3. यदि आप सपने में खुद को शनिदेव की आरधना करते देखे शनिदेव की आरधना करते हुए देखे या आपको शनिदेव का मंदिर दिखाई दे या उनकी कोई भी प्रतिमा के साथ आप स्वयं को भी खड़ा देखे तो समझ जाइए कि शनिदेव आपको याद दिला रहे हैं कि आपकी पूजा पाठ में कुछ कमी रह गई हैं. ऐसे में आपको नियमित रूप से शनिदेव के मंदिर जाना, उन्हें तेल चढ़ाना और उनकी आराधना करना इत्यादि शुरू कर देना चाहिए. यदि आप सही वक़्त पर ये सबकुछ शुरू कर देंगे तो शनिदेव आपसे नाराज नहीं होंगे.

शनिदेव डालते हैं इन पर अपनी वक्र दृष्टि
 
1. यदि आप ब्याज का धंधा करते हैं तो एक ना एक दिन आप पर शनिदेव की वक्र या कहें कि तिरछी दृष्टि पड़ेगी और बर्बादी शुरु हो जाएगी। 

 2. यदि आप अपनी पत्नी के अलावा किसी अन्य महिला से संबंध रखते हैं तो निश्चित ही एक दिन शनिदेव की वक्री दृष्टि पड़ेगी और बर्बादी शुरु हो जाएगी।

3. यदि आप नियमित शराब पीते हैं और खासकर मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, प्रदोष काल, एकादशी, चतुर्थी, अमावस्या, पूर्णिमा के दिन शराब पीते हैं तो बहुत जल्द आप शनिदेव की दृष्टि की चपेट में आएंगे।
 

4. यदि आप किसी गरीब, सफाईकर्मी, दिव्यांग, विधवा, अबला आदि को सताते हैं या उनका अपमान करते हैं तो आप तैयार रहें शनि का दंड भुगतने के लिए।
 
5. यदि आप धर्म, देवता, गुरु, पिता और मंदिर का अपमान करते हैं या किसी भी रूप में उनका मजाक उड़ाते हैं तो दंडनायक के दंड का इंतजार करें।
 
6. जुआ या सट्टा खेलते हैं तो पांडवों की तरह वनवास भुगतने या कौरवों की तरह नाश होने के लिए तैयार रहें। आपके जीवन में घटना और दुर्घटना के योग बढ़ जाएंगे।
 
 
7.  अप्राकृतिक रूप से संभोग करना, झूठी गवाही देना, निर्दोष लोगों को सताना, किसी के पीठ पीछे उसके खिलाफ कोई कार्य करना, चाचा-चाची, माता-पिता, सेवकों और गुरु का अपमान करना, ईश्वर के खिलाफ होना, दांतों को गंदा रखना, तहखाने की कैद हवा को मुक्त करना, भैंस या भैसों को मारना, सांप, कुत्ते और कौवों को सताना।

।। आपका आज का दिन शुभ मंगलमय हो ।।

                 🙏  धन्यवाद  🙏

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story