लहसुन के टोटके...

लहसुन के टोटके...

लाल किताब के मुताबिक शनिवार के दिन लहसुन की एक कली पर्स में रखने से कभी पैसों की कमी महसूस नहीं होती. साथ ही फिजूलखर्ची पर भी लगाम लगता है. अगर पैसा नहीं टिकता है तो शनिवार के दिन लाल कपड़े में लहसुन की तीन कलियों को बांधकर पर्स या तिजोरी में रख लें... लहसुन के इस टोटके पैसों की किल्लत दूर होती है...

लाल रंग के कपड़े में लहसुन की 2 कलियां बांधकर पोटली बना लें... इसके बाद घर के परिसर में जमीन के नीचे दबाकर रख दें...ये टोटका शनिवार की शाम को शनि मंदिर से आकर करें...

सुख-शांति के लिए भी लहसुन का टोटका खास है... इसके लिए शनिवार के दिन एक डंडी में लहसुन की सात कलियों को फंसाकर घर के आंगन या छत पर रख दें... ऐसा करने से नजर दोष दूर होता है... साथ ही धन की समस्या का भी समाधान निकलता है...

बिजनेस में आ रही आर्थिक परेशानियों के लिए लहसुन का टोटका खास है... शनिवार के दिन दुकान या फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर 5 पांच लहसुन की कलियों को किसी लाल कपड़े में बांधकर लटका दें... इस टोटके से व्यापार में आ रही आर्थिक बाधा दूर होती है... 

अगर बच्चे बराबर बीमार चल रहे हैं तो सात लहसुन को उसके शरीर से उतारकर पांच लाल साबूत मिर्च के साथ जला दें... इससे बच्चों को नजरदोष से छुटकारा मिलेगा और बीमारी दूर होगी...

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story