मंगल जागृत
मंगल जागृत
नाड़ी ग्रंथ के अनुसार मंगल स्वयं से दशम भाव को 27 वे वर्ष में जागृत करता है ।
जैसे मंगल अगर चतुर्थ भाव में बैठे है तो 27 वे वर्ष में लग्न के कारक तत्व जागृत हो जायेंगे। लग्न से हम स्वयं को, किसी पद प्राप्ति या उन्नति को भी देखते है तो सूत्र के अनुसार जब 27वा वर्ष चालू होगा तब कार्यक्षेत्र में उन्नति के योग बनेंगे।
मंगल अगर पंचम भाव में बैठे है तो 27वे वर्ष में धन लाभ की स्तिथि बनेगी और वो कार्यक्षेत्र में उन्नति के कारण आएगी।
मंगल अगर 6th भाव में बैठे है तो 27वे वर्ष में जगह बदलकर दूसरी जगह सेटल हो सकते है या मेहनत बहुत ज्यादा करनी पड़े ऐसा भी हो सकता है।
मंगल अगर 7th भाव में बैठे तो 27वे वर्ष में नया घर , सुख सुविधा में वृद्धि , विवाह की स्तिथि भी बन सकती है क्योंकि सप्तम भाव चतुर्थ से चतुर्थ भी होता है।
मंगल अगर 8th भाव में है तो पूर्व जन्म के पाप या पुण्य का फल मिलना आरंभ हो जायेगा। अगर विवाह हो चुका है तो संतान प्राप्ति की स्तिथि भी बनेगी। सुख सुविधा में वृद्धि के योग भी बनेंगे।
मंगल अगर 9th भाव में है तो 27वे वर्ष में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा पार्टनरशिप या विवाह से संबंधित अगर सप्तमेश भी 6th भाव में हो तो यह और प्रबल रूप से कार्य करेगा। मेहनत से उन्नति के योग होंगे पर कार्यस्थल पर शत्रुता भी बढ़ जाएगी।
मंगल अगर दशम भाव में हो तो 27 वर्ष में विवाह के योग बनेंगे। या कोई नया काम धंधा शुरू भी कर सकते है , पार्टनरशिप वेंचर भी कर सकते है। व्यापार में उन्नति के योग बनेंगे।
मंगल अगर 11th भाव में हो तो 27 वे वर्ष में जीवन में बहुत बड़े परिवर्तन की आशा रख सकते है , अचनक से लाभ –हानि के योग भी बन सकते है और अगर दशा भी मार्केश की चल रही हो तो दुर्घटना के योग भी बनेंगे।
मंगल अगर 12th भाव में हो तो 27वे वर्ष में भाग्योदय हो सकता है या धर्म कर्म करके अपना भाग्य बड़ा सकते है।
मंगल अगर लग्न में हो तो 27वे वर्ष में प्रोफेशन में सेट होने के लिए बहुत अच्छा समय होगा।
मंगल अगर 2nd भाव में होंगे तो 27 वे वर्ष में आय के साधन में वृद्धि होगी और इच्छापूर्ति के योग भी बनेंगे।
मंगल अगर 3rd भाव में हो तो 27वे वर्ष में विदेश जाने के योग बनेंगे। धार्मिक कार्य दान पुण्य करने से बहुत फायदा भी होगा।
उदाहरण के लिए जो कुंडली दी गई है उसमे मंगल पंचम भाव में है , 27वे वर्ष से पहले यह जॉब करती थी और इनकी आय भी अच्छी थी पर 27वे वर्ष में इनको जॉब में बहुत अच्छा प्रमोशन मिला और यह कंपनी के मैनेजेंट में पहुंच गई और सैलरी भी 1.5 गुना हुई और उसके बाद से अभी तक लगातार उन्नति कर रहे है और अच्छा धन कमा रहे है.
Comments
Post a Comment