शनि, राहु केतु का अचूक इलाज.....
शनि, राहु केतु का अचूक इलाज.....
कोई भी ग्रह अपनी दशा ...महा दशा में किसी भी व्यक्ति का तब तक अशुभ नही कर सकता जब तक उसने अपने जीवन में कोई ग़लत काम ना किया हो
प्रत्येक जीव को अपने कर्मो का फल भोगना पड़ता है ये सृष्टि का नियम है और बुरे कर्मो का फल हमें शनि और राहु की दशा में मिलता है बस फ़र्क़ सिर्फ ये है .....और इसी कारण लोग इन ग्रहों से डरते हैं।
अगर हम अपने जीवन में कुछ अच्छी बातों को अपना ले तो यक़ीन मानिए जब भी कभी शनि या राहु की दशा आपको लगेगी ....इतना लाभ होगा जिसकी कल्पना कभी आपने सपने में भी नही की होगी क्योंकि जो धन सम्पत्ति मान सम्मान पद प्रतिष्ठा शनि और राहु हमें दे सकते हैं वो और किसी ग्रह के बस की बात नही है।
आइये जानते है वो नियम जिनकी पालना करने से शनि और राहु भी बन जाते हैं मित्र .......
१. ब्याज - अगर आप सुखी रहना चाहते हैं तो आज से ही ये प्रतिज्ञा कर लिजिए की जीवन में कभी ...किसी व्यक्ति से ब्याज नही लेगें।
अगर आप धन द्वारा किसी मित्र की मदद करना चाहते हैं तो उससे उतने ही पैसे वापस लेंगे जीतने आपने उसको दिये थे
२. कमीशन- कुछ लोगों को हर चीज़ में कमीशन खाने की बिमारी होती है अगर आपने ग़लती से उनपर भरोसा करके बाज़ार से कोई सामान भी मँगवा लिया तो वो उसमें से भी पैसे खा जाते हैं अधिकांश प्रोफ़ेशनल ...इस तरहां की बड़ी मूर्खता करते हैं वो कलाइंट से अपनी फ़ीस के अतिरिक्त पैसे वसूल करने के हथकंडे अपनाते हैं।
३. अपशब्द - कुछ लोगों को बुरी संगत की वजह से बात बात में गाली देने की आदत पड जाती है कई बार उनको ये भी होश नही रहता की उन्है किसके सामने किस तरहं से बात करनी चाहिए
प्रत्येक जीव में आत्मा का वास होता है और आत्मा ही परमात्मा है और जब भी हम किसी व्यक्ति को गाली देते हैं तो एक प्रकार से परमात्मा को ही गाली दे रहें होते हैं
४. धोखा- किसी भी व्यक्ति को धोखा कई प्रकार से दिया जा सकता है झुठ बोलकर, किसी के विश्वास का फ़ायदा उठाकर या किसी की मजबुरी का लाभ उठाकर ...
जब भी हम किसी को धोखा दे रहें होते है हमारे अन्दर से एक आवाज़ ज़रूर आती है "मुझे ऐसा नही करना चाहिए"
अगर कोई व्यक्ति अपने जीवन में सिर्फ इन चार नियमों की कठोरता से पालना कर ले तो उसका कोई ग्रह क्या ...स्वयं ब्रह्मा भी ... कुछ नही बिगाड़ सकते।
सिर्फ इन्हीं चार नियमों की कठोरता से पालना कीया जाए ...और हर उस लक्ष्य को हासिल किया है और ....कर सकता हुँ जो चाह रखता हुँ।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Comments
Post a Comment