नीलम
नीलम रत्न के लाभ ?
जिन बच्चों को पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता है तथा एकाग्रता के साथ कोई भी काम नहीं कर पाते हैं एवं उन्हें आलस्य भरा हुआ रहता तथा काम को टालने की आदत बनी हुई रहती है ऐसे बच्चों को नीलम रत्न धारण करने से उनके पढ़ाई लिखाई आदि संबंधी चीजों में उन्हें अप्रत्याशित रूप से लाभ मिलता है तथा एकाग्र मन से उनके दिए उनके द्वारा किए गए विद्या अर्जन में उन्हें असीम सफलता की प्राप्ति होती है|
• रोजी रोजगार संबंधित परेशानियां जिन लोगों को बहुत होती है या हाथ में आया हुआ रोजगार भी छिन जाता है या आपको रोजगार मिलता ही नहीं है चाहे आप में लाख कौशल हो, दक्षता हो किंतु आप बेरोजगार है तो ऐसे में यदि नीलम रत्न धारण किया जाता है तो आपके जीवन में एक स्थिरता का भाव आता है तथा रोजी रोजगार संबंधित समस्याओं का भी समाधान होता है|
• बहुत से लोग अवसाद में जीते हैं तथा मानसिक परेशानियों में फस कर वास्तविक जीवन जीना भूल ही जाते हैंl वह मानसिक उलझन में खुद को इतना उलझा कर रखते हैं कि जीवन उनको निरस्त लगने लगता है तथा ऐसा लगता है कि अब उनकी जिंदगी का अंत होने वाला है तो ऐसे में उनके द्वारा यदि नीलम रत्न धारण किया जाता है तो उससे उन्हें बहुत लाभ मिलता है तथा उनकी जो सोच होती है वह उनके जीवन में अच्छे – अच्छे बदलाव आने शुरू हो जाते हैं तथा बेकार की उलझनों को छोड़कर वह किसी खास बिंदु पर खुद को केंद्रित कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं इस रत्न को धारण करने के पश्चात उन्हें असीम शांति का आभास होता है तथा जीवन जीना भी अब उन्हें अच्छा लगने लगता है उनकी जिंदगी की गाड़ी पटरी पर आ जाती है|
• नीलम रत्न को धारण करने के पश्चात लकवा हड्डियों में दर्द तथा विभिन्न प्रकार के बीमारियां जैसे कैंसर आदि में भी इस रत्न को धारण करने से बहुत लाभ मिलता है|
• जिन लोगों को रात में डरावने सपने आते हैं तथा उन्हें अनिद्रा की बीमारी रहती है तथा दिमाग विभिन्न प्रकार के खयालो में खोया रहता है तो ऐसे लोगों के द्वारा यदि नीलम रत्न धारण किया जाता है तो उन्हें बहुत लाभ मिलता है और अनिद्रा की बीमारी तथा डरावने सपनों से भी छुटकारा मिलता है|
Comments
Post a Comment