peridot
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी नवरत्नों में से पन्ना रत्न को बुध ग्रह से संबंधित बताया गया है। पन्ना रत्न को धारण करने से ना केवल बुद्धि बेहतर होती है, बल्कि शिक्षा, व्यापार तथा नौकरी के क्षेत्र में भी सफलता मिलती है। लेकिन पन्ना रत्न कीमती होने के कारण इसे धारण करना हर किसी के लिए संभव नहीं है। ऐसे में पन्ना रत्न का उपरत्न पेरिडॉट, जिसे मनी स्टोन भी कहा जाता है, को धारण करना भी उतना ही लाभदायक माना गया है। तो आइए जानते हैं किन राशि वालों को पेरिडॉट रत्न पहनने से फायदे होते हैं...
पेरिडॉट किन राशि वालों के लिए है लाभदायक
पेरिडॉट रत्न की खासियत यह है कि इस रत्न को कोई भी व्यक्ति यानी किसी भी राशि के जातक धारण कर सकते हैं। वहीं अगर मीन राशि के व्यक्तियों की कुंडली में चंद्रमा हो तो उन्हें पेरिडॉट रत्न धारण करने से शुभ परिणाम मिलते हैं। पेरिडॉट रत्न को पेंडेंट या अंगूठी में बनवाकर दाएं हाथ की अनामिका या कनिष्ठा उंगली में पहना जा सकता है।
पेरिडॉट रत्न धारण करने के फायदे
1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पेरिडॉट रत्न धारण करने से मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है। जिससे दिमाग शांत होने के साथ ही तनाव कम करने में मदद मिलती है।
2. पेरिडॉट रत्न को मनी स्टोन के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस रत्न में धन को अपनी तरफ आकर्षित करने की अद्भुत क्षमता होती है। ऐसे में पैसों की कमी से जूझ रहे लोगों को सही विधि और तरीके से पेरिडॉट रत्न धारण करना चाहिए।
3. भाग्य को उदय करने वाला यह रत्न आपके लंबे समय से अटके हुए कार्यों को पूरा करने में मदद कर सकता है। यानी इस रत्न को धारण करने वाले व्यक्ति को जल्द ही शुभ समाचार मिल सकता है।
4. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पेरिडॉट रत्न धारण करने से समाज में आपका मान सम्मान बढ़ता है और आभामंडल को बढ़ाने वाले इस रत्न को धारण करने से आप लोगों को प्रभावित करने में सक्षम हो पाते हैं।
Comments
Post a Comment