शनीदेव से पूर्व और इस जन्म का ज्ञान
शनीदेव से पूर्व और इस जन्म का ज्ञान
१-शनि देव के साथ या पंचम या नवम में देवगुरु हों तो जातक पूर्व जन्म में धन के लिए ज्यादा चाह नही रखने वाला था और इस जन्म में भी ज्यादा धन का लोभी ही होता है ।
२- शनी से दूसरे घर में देवगुरु हो तो जातक पूर्व जन्म में कड़वा मगर सत्य बोलने वाला था और इस जन्म में भी लगभग यही इस्तिथी होगी ।
३- शनी से चतुर्थ सप्तम या दसवें घर में देवगुरु हों तो जातक पूर्व जन्म में हर प्रकार के शुख से सुखी था सिवाय दाम्पत्य सुख के और इस जन्म में भी दाम्पत्य सुख कम ही मिलेगा, सम्भव है कि आप का जन्म उसी परिवार में हुआ है जहां पूर्व जन्म में हुआ था और वही पूर्व जन्म का परिवारिक सुख इस जन्म मे भी आप ढूंढेंगे और वही आप को चाहिए ।
४- शनि देव से बारहवें देवगुरु हों तो आप मोक्ष की आस लिए हुए थे और कमोबेश इस जन्म में भी यही कामना होगी, अब इस जन्म में अगर देवगुरु के साथ बारहवें केतू हो हो सम्भव हो इस जन्म में आपको मोक्ष मिल भी जाए।
५- शनी से ग्यारहवें भाव में देवगुरु हों तो आप ने धन के लिए पूर्व जन्म में भी बहोत मेहनत की है और इस जन्म में भी आप धन के लिए मेहनत करेंगें और पाएंगे ।
६- शनि देव से आठवें भाव में देवगुरु हों तो ये दर्शाता है की आप अच्छे ज्योतिषी और तंत्र-मंत्र के साधक थे, सम्भव है इस जन्म में भी लगभग ऐसी ही चाहत हो ।
७- शनि देव से तीसरे और छठे घर में अगर देवगुरु हों तो आपका जन्म पूर्वजन्म के किसी अपूर्णकार्य को पूरा करने के लिए हुआ है।
Comments
Post a Comment