8 th house

8th House  यदि हम इन भावों का ध्यानपूर्वक निरीक्षण करें, तो हमें कुछ आश्चर्यजनक परिणाम मिल सकते हैं सामान्य तौर पर चार्ट में 8 House को अच्छा नहीं माना जाता है और इन्हें अशुभ भाव माना जाता है।  इन भावों में स्थित ग्रहों को बुरा माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जिस भाव का स्वामी  8वें भाव में स्थित होता है, उसका फल भी खराब होता है।  अब हम किसी भी घर के 8 भावों का संबंध देखेंगे इस अध्ययन के लिए, हम प्राकृतिक राशि चक्र की काल पुरुष कुंडली (मेष के साथ लग्न की कुंडली) लेंगे।

आठवां घर ये चीजें क्या दर्शाती हैं? 
■■■■■■■■■■■■■■■■
 ■ किसी भी घर के परिणाम के लिए कारक को किसी भी घर से आठवें घर द्वारा दर्शाया जाता है हम कह सकते हैं कि कालपुरुष की कुंडली में किसी भी घर का स्वामी प्राकृतिक कारक है, अतः किसी भी भाव का अध्यन करते समय कालपुरुष कुंडली को कभी भी नही भुलाना चाहिए यदि आप कालपुरुष कुंडली को भूल गए तो आप कुछ भी नही कह सकते ये आधार है। जैसे बीमारी का पता लगाते समय हम कालपुरुष के कुंडली के अनुसार ही फल कथन कहते है कि शरीर के  किस भाग में कष्ट है।। 【जैसे 4th पीड़ित है तो सिने में कष्ट बताते है तो ये कालपुरुष कुंडली के अनुसार ही बताया जाता है】

 उदाहरण
1】द्वितीय भाव धन भाव होता है उसके कारक गुरु होता है जो 2nd भाव से आठवीं भाव के स्वामी गुरु है। 
2】पंचम भाव संतान के कारक भी गुरु है जो पंचम से आठवीं राशि मीन(12th भाव) भी गुरु है। 
3】7th भाव के कारक शुक्र है जो 7th का आठवी राशि बृषभ है जिसके स्वामी शुक्र है।।

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story