अच्छे_स्वास्थय_के_सूचक

#अच्छे_स्वास्थय_के_सूचक

3. लग्न या लग्नेश का शुभ-मध्य होना

लग्न या लग्नेश से दूसरे अथवा बाहरवें स्थान में यदि शुभ ग्रह स्थित होता है यानि शुभ कर्तरी योग मे होता है तो यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा है । शुभ ग्रहों के मध्य कोई भी भाव या ग्रह होता है तो वह अच्छे फल देता है ।

4. चन्द्र का पीड़ित न होना

स्वास्थ्य व आयु के लिए बली चन्द्र अनुकूल होता है । बल चन्द्र उत्तम मानसिक स्वास्थ्य देता है । चन्द्रमा के दोनों ओर शुभ ग्रह हैं तो अच्छा मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य देता है।

5. 3,6,11 भावों में पाप ग्रह

त्रिषडाय भाव को अशुभ माना जाता है । 3,6,11 त्रिषडाय भाव है अगर इन  भावो में पाप ग्रह हों तो अच्छा स्वास्थ्य देता है । जब इन भावों में यदि पाप ग्रह होते हैं वह अच्छा स्वास्थ्य देते हैं शारीरिक शक्ति बढ़ाते हैं । रोगों को नष्ट करके रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाते हैं ।

6. त्रिकोण में शुभ ग्रह

यदि त्रिकोण में शुभ ग्रह होते हैं तो वह स्वास्थ्य के लिए अच्छे माने जाते हैं ।

7. केन्द्र में शुभ ग्रह

केन्द्र हमारी कुंडली के स्तम्भ हैं । शुभ ग्रहों का केन्द्र में होना अच्छा नहीं माना गया है । अच्छे स्वास्थ्य के लिए केन्द्र में इनका होना अच्छा बताया गया है । लेकिन यदि यह ग्रह वक्री होते हैं तो रोग की उत्पत्ति करते हैं बचाव नहीं करते हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story